Arshad Warsi: 'एनिमल' के किन सीन्स पर अरशद वारसी की छूटी हंसी? रश्मिका के किरदार को कहा मजेदार

Arshad Warsi: 'एनिमल' फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातर सुर्खियों में बनीं हुई है. बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी थी. इसी बीच अरशद वारसी ने फिल्म से रश्मिका मंदना के किरदार को लेकर एक मजेदार बात कही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2024, 05:03 PM IST
    • अरशद वारसी ने शेयर किया एनिमल से मजाकिया किस्सा
    • संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करेंगे मनोज बाजपेयी?
Arshad Warsi: 'एनिमल' के किन सीन्स पर अरशद वारसी की छूटी हंसी? रश्मिका के किरदार को कहा मजेदार

नई दिल्ली: Arshad Warsi: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स-ऑफिस पर अपनी सफलता के लिए सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन फिल्म ने हिंसा दिखाने के लिए भी काफी विवाद भी पैदा किया है. अब इसपर एक्टर अरशद वारसी ने फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के किरदार को मजेदार बताया है साथ ही फिल्म के मजेदार सीन्स का खुलासा भी किया है.

अरशद वारसी ने रश्मिका के किरदार को लेकर कही ये बात 

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' ने रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर डिस्कशन का मुद्दा बनी हुई थी. अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में फिल्म में रश्मिका के किरदार 'गीतांजलि' को मजेदार बताया. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "एनिमल में रणबीर ने रश्मिका को उतना नहीं मारा, जितना रश्मिका ने रणविजय को थप्पड़ मारा था." उन्होंने आगे बताया, "मैं फिल्मों को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखता हूं. मैं उपदेश या सबक नहीं लेना चाहता." 

संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करेंगे मनोज बाजपेयी?

इसी इंटरव्यू में एक्टर मनोज बाजपेयी भी शामिल हुए थे. इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि क्या वे कभी संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करेंगे? इसपर एक्टर ने कहा, "आप सिर्फ नाम पर नहीं जा सकते. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्या पेशकश की जा रही है. अगर सब कुछ अच्छा है तो क्यों नहीं." इस पर आदित्य रॉय कपूर ने कहा, "आपको स्क्रिप्ट पढ़नी चाहिए. यह कुछ ऐसी होनी चाहिए जिसके बारे में आपको उत्साहित होना चाहिए."

ये भी पढ़ें- एक्टर राकेश बेदी संग ठगी, खुद को सेना का जवान बताकर लगाया चूना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़