नई दिल्ली: Swaraj on amazon prime: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 'स्वराज' का पहला सीजन रिलीज किया. अनुराग ठाकुर ने इसे अनगिनत गुमनाम नायकों और उनके अदम्य साहस की कहानी बताई.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज हमारे लिए गर्व का पल है और यह हमारे स्वतंत्रता के उन गुमनाम महान नायकों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया." इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह सीरीज आजादी के अमृत महोत्सव राष्ट्रीय अभियान से प्रेरित है, जिसे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ये सीरियल 75 एपिसोड का है, जो हमारे देश के हर कोने से स्वतंत्रता संग्राम के अनजाने नायकों को कवर करेगा. ये हमें आगाज और कोलोनियालिजम के परिनाम को समझने में मदद करता है.
उन्हें आगे कहा, अतीत में, भारत का इतिहास, विदेशी आक्रमणकारियां और शासकों द्वारा उनके राजनीतिक, विचारधारा और आर्थिक हितों के मुताबिक लिखा गया था. इस ऐतिहासिक सीरियल में, ऐतिहासिक घटनाओं के जरिए संदर्भ पेश किया गया है ताकि 'स्वराज' की अवधारण को दर्शकों के सामने लाया जा सके. ये देश और विदेश के दर्शकों को देश की स्पिरिट और हमारी 500 साल लंबी निरंतर स्वतंत्रता हासिल करने के संघर्ष को समझने में मदद करेगा.
सीरियल 'स्वराज' का प्रसारण 14 अगस्त 2022 को हिंदी में डीडी नेशनल पर शुरू हुआ था. बाद में नौ क्षेत्रीय भाषाएं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया और असमिया) में दूरदर्शन के क्षेत्रीय नेटवर्क पर किया गया. "स्वराज" प्रोग्राम कोंटीलो पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस को सौपा गया था, जो अपने प्रोफेशनल रिसर्च के लिए जाने जाते हैं और हाई क्वालिटी वाले कंटेंट के लिए पॉपुलर हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए भी सूटेबल है. प्रोग्राम "स्वराज" अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. पहला सीज़न 10 एपिसोड का होगा और ये 7 क्षेत्रीय भाषाएँ - मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और गुजराती में भी उपलबध होगा. दर्शकों की सुविधा के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी इसे उपलध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- '7 खून माफ' के बाद से अन्नू कपूर संग Priyanka Chopra ने नहीं किया काम, वजह जान चौंक जाएंगे आप