MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पहला पोस्ट, जानें क्या बोले...

खरगे ने लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2023, 04:28 PM IST
  • खरगे ने किया सोशल मीडिया पोस्ट.
  • लोकसभा चुनाव के लिए किया आह्वान.
MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पहला पोस्ट, जानें क्या बोले...

नई दिल्ली. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को सामने आए. इन नतीजों में तीन राज्यों में कांग्रेस को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. तीन राज्यों में चुनावी हार और तेलंगाना में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में तेलंगाना चुनाव में जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन को बधाई दी है. 

खरगे ने लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे.

खरगे ने आगे लिखा- कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.

सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर अब चर्चा संभव
बता दें कि रविवार को घोषित हुए नतीजों पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की करीबी नजर है क्योंकि कांग्रेस के प्रदर्शन का असर विपक्षी गठबंधन के समीकरण पर पड़ने की संभावना है. नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन अब अगले साल के आम चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने की तैयारियों में तेजी लाएगा. दरअसल विपक्षी गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी सहित कुछ दल सीट-बंटवारे पर जल्द बातचीत करने के इच्छुक थे लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक विचार-विमर्श को टाल दिया था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में BJP जीत रही, फलोदी सट्टा बाजार ने बताया नए CM का नाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़