Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: आज सोमवार 4 दिसंबर को हाल ही में हुए मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन 3 दिसंबर को रविवार होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया.
तीन राज्यों में BJP को मिली जीत
दरअसल, रविवार के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोग चर्च जाते हैं और मिजोरम की बहुसंख्यक आबादी ईसाइयों की है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को न कराकर 4 दिसंबर को कराई जा रही है. 3 दिसंबर को देश के बाकी चार राज्यों के नतीजे आ गए हैं. इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को महज एक राज्य तेलंगाना में जीत मिली है.
40 सीटों पर 7 नवंबर को हुए थे चुनाव
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं. वोटों की गिनती से पहले मिजोरम में आए एग्जिट पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल की मानें, तो मिजोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली पार्टी ZPM यानी जोरम पीपल्स मूवमेंट को एग्जिट पोल में भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
ZPM को मिल सकती है 28-35 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो ZPM मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से 28-35 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) का सूपड़ा लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है. MNF के खाते में 40 में से महज 3 से 7 सीटें आती दिखाई दे रही हैं.
ZPM को मिल सकते हैं 49 फीसदी वोट
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि MNF को 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं ZPM के पक्ष में 49 फीसदी तो कांग्रेस के पक्ष में 20 फीसदी वोट पड़ने के आसार हैं. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में MNF को 26 सीटों पर, ZPM को 8 सीटों पर, कांग्रेस को 5 सीटों पर तो बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली थी.