नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस आलाकमान भले ही ये दावा कर रही हो कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद सुलझ चुका है, लेकिन अंदरुनी खेमे से ये खबरें सामने आती रहती हैं कि राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत किस ओर करवट लेती है ये फिलहाल समझ पाना बेहद मुश्किल है. आपको बताते हैं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कौन ज्यादा अमीर है.
अशोक गहलोत की कुल संपत्ति जानिए
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म यानि ADR की रिपोर्ट में देश के सभी मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा सामने आया था. जिसमें बताया गया था कि किस राज्य के मुख्यमंत्री के नाम कितनी संपत्ति है. सीधे शब्दों में समझा जाए तो इस रिपोर्ट में ये बताया गया था कि देश में कौन सा मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा अमीर है. सभी मुख्यमंत्रियों के संपत्ति का हिसाब-किताब सामने आया था. इस लिस्ट में अशोक गहलोत का नाम 19वें पायदान पर था.
इसी साल जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत देश के 19वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री है. इसमें गहलोत की संपत्ति 6 करोड़ से अधिक रुपये बताई गई थी. सीएम अशोक गहलोत की कुल संपत्ति 6.63 करोड़ रुपये की है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी सैलरी है. बतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान में ये तीसरा कार्यकाल है.
आपने देश और दुनिया के सबसे आमिर लोगों की सूची तो की बार देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री कितने आमिर हैं, उनके नाम कितनी संपत्ति है. सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन है. किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. इसका खुलासा हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म यानि ADR की रिपोर्ट में हुआ है. उनकी खुद की आय 18 लाख 56 हजार 828 रुपए है.
सचिन पायलट की कुल संपत्ति जानिए
सचिन पायलट की संपत्ति पर हाल-फिलहाल में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में पायलट ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी साझा की थी. उस वक्त सचिन पायलट ने अपनी चल व अचल संपत्ति 6 करोड़ 37 लाख 70 हजार रुपए घोषित की थी. उस वक्त पायलट ने ये भी बताया था कि उनके पास एक लाख रुपए से भी कम नगदी है.
2018 में सचिन पायलट ने बताया था कि उनके पास कुल जमा नगदी 99 हजार रुपए है. उनके स्वयं के पास 0.45 ग्राम और पत्नी के पास 12.29 ग्राम के जेवरात हैं. इससे पहले वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के समय 4 करोड़ 71 लाख 56 हजार रुपए की संपत्ति थी. करीब साढ़े चार साल में पायलट की संपत्ति में 1 करोड़ 66 लाख 14 हजार की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल इस वक्त उनके पास कितनी संपत्ति है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- क्या नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अटकलों को समझिए..
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.