नई दिल्लीः Surya Grahan 2023: आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. यह शनिवार रात 8:34 बजे से शुरू होगा, जो मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा. यह ग्रहण कंकणाकृती सूर्य ग्रहण होगा, जो अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर लगेगा. खास बात ये है कि अश्विन मास की अमावस्या तिथि को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. इसे कंकण सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है. वलयाकार सूर्य ग्रहण रहेगा.
भारत में नहीं पड़ेगा प्रभाव
सूर्य ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा जिस कारण इसका प्रभाव भारत में नहीं रहेगा. इसलिए देश में इसका धार्मिक महत्व भी नहीं होगा और इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि मान्यता के अनुसार ग्रहण के सूतक काल का बड़ा महत्व होता है इसलिए इस दौरान कुछ भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
कहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण
साल का दूसरा सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, बारबाडोस, चिली आदि जगहों पर दिखाई देगा.
प्राकृतिक आपदाओं की आशंका
ग्रहण की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का समय से ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा. इसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान दुर्घटनाएं, किसी बड़े गुनाहगार का देश में वापस आने का संकेत मिल रहे हैं. प्राकृतिक आपदा में जनहानि कम ही होने की संभावना है. फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार. व्यापार में तेजी आएगी. बीमारियों में कमी आएगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आय में इजाफा होगा. वायुयान दुर्घटना होने की संभावना.
पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानी राजनीतिक माहौल उच्च होगा. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे. सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा. देश में आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है.
यह भी पढ़िएः Sarva Pitru Amavasya: आज इन उपायों से खुशी-खुशी विदा करें अपने पितरों को, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.