रविवार को भूलकर भी न खरीदें ये 5 चीजें, पैसों की कमी से हो जाएंगे परेशान

हिंदू धर्म में जिस तरह से हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है, ठीक उसी तरह रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. सूर्यदेव सभी ग्रहों के मुखिया है. मान्यता है कि उनकी कृपा जिस इंसान के ऊपर पड़ जाती है, उसे आजीवन किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 27, 2024, 06:09 PM IST
  • कुंडली में सूर्य की स्थिति होती है कमजोर
  • रविवार को न खरीदें ये 5 चीजें
रविवार को भूलकर भी न खरीदें ये 5 चीजें, पैसों की कमी से हो जाएंगे परेशान

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में जिस तरह से हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है, ठीक उसी तरह रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. सूर्यदेव सभी ग्रहों के मुखिया है. मान्यता है कि उनकी कृपा जिस इंसान के ऊपर पड़ जाती है, उसे आजीवन किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, जिसके ऊपर उनकी बुरी नजर पड़ती है, उसे जीवन भर परेशान रहना पड़ता है. 

कुंडली में सूर्य की स्थिति होती है कमजोर 

शास्त्रों की मानें, तो रविवार के दिन सूर्यदेव के क्रोध से बचने के लिए हमें कुछ चीजों को खरीद कर घर में नहीं लाना चाहिए. मान्यता है कि अगर इन चीजों को हम रविवार के दिन ही खरीद कर लाते हैं, तो सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं और हमारे कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने लग जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें हमें रविवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. 

रविवार को न खरीदें ये 5 चीजें

1. शास्त्रों की मानें, तो रविवार को हमें लोहा या उससे बना समान नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि इससे सूर्य देव नराज हो जाते हैं. लिहाजा हमें अपने जीवन में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. 
2. लोहा के अलावा हमें रविवार के दिन घर बनाने की वस्तुओं के अलावा गार्डेनिंग का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि इससे हमारी कुंडली में सूर्य दोष उत्पन्न हो जाता है. 
3. इस दिन लोहे की वस्तुओं के अलावा वाहन भी नहीं खरीदने चाहिए. शास्त्रों में रविवार के दिन वाहनों की खरीदारी करना अशुभ माना गया है. 
4. वहीं, रविवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं, वॉलेट, कैंची इत्यादि खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि रविवार को इन चीजों को घर लाने से बरकत आती है. 
5. इस दिन हमें व्हीकल ऐसेसरीज या गाड़ियों के संबंधित सामान भी नहीं खरीदने चाहिए. यह बहुत अशुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन हमें मांस और शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें खरीद कर घर पर लाना चाहिए. साथ ही शनि से संबंधित चीजों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः Samudrik Shastra: ऐसे लक्षणों वाली लड़कियां घर के लिए मानी जाती हैं भाग्यशाली, जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़