Super Earth: 137 प्रकाश वर्ष दूर मिली दूसरी 'धरती', पृथ्वी की तरह अपने सूर्य के करीब, यहां बस सकता है इंसान!
Advertisement
trendingNow12102637

Super Earth: 137 प्रकाश वर्ष दूर मिली दूसरी 'धरती', पृथ्वी की तरह अपने सूर्य के करीब, यहां बस सकता है इंसान!

Super Earth Planet Discovered: पृथ्वी से लगभग 137 प्रकाश वर्ष दूर ऐसा ग्रह मिला है जो काफी हद तक हमारे जैसा है. एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे TOI-715b नाम दिया है. इस ग्रह को NASA ने खोजा है.

Super Earth: 137 प्रकाश वर्ष दूर मिली दूसरी 'धरती', पृथ्वी की तरह अपने सूर्य के करीब, यहां बस सकता है इंसान!

Super Earth Discovery: वैज्ञानिकों ने हमारे ग्रह से बड़ी दुनिया की खोज की है. इसे 'सुपर-अर्थ' कहा जा रहा है. यह ग्रह पृथ्वी से लगभग 137 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे TOI-715b नाम दे रखा है. यह एक लाल बौने तारे का चक्कर लगा रहा है. यह बौना तारा हमारे सूर्य से छोटा और ठंडा है. वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को NASA के TESS (ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट) मिशन की मदद से खोजा. रिसर्चर्स के मुताबिक, यह ग्रह आकार में हमारी पृथ्वी से करीब डेढ़ गुना बड़ा है. इसे अपने तारे का एक चक्कर पूरा करने में धरती के सिर्फ 19 दिन लगते हैं.

TOI-715b अपने तारे के हैबिटेबल जोन में है. यानी ग्रह तारे से उस दूरी के भीतर है जो ग्रह को उसकी सतह पर तरल पानी के अस्तित्व के लिए सही तापमान मुहैया कराती है.

कैसे होती है धरती जैसों ग्रहों की खोज

2018 में लॉन्च के बाद से, TESS ने कई ग्रहों को खोजने और उन पर नजर रखने में मदद की है. टेलीस्‍कोप तारे की रोशनी में गिरावट पकड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि ग्रह उसके सामने से गुजर रहा है. ऐसी गिरावटों को ट्रांजिट कहते हैं. TOI-715b को अब जेम्स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप की मदद से परखा जाएगा. यह टेलीस्‍कोप ब्रह्मांड को इन्फ्रारेड लाइट में वो चीजें देख सकता है जो इंसानी आंख नहीं देख पाती. यह ग्रहों के वातावरण के भीतर झांकने में सक्षम है. वायुमंडल के बारे में जानकारी मिलने पर ग्रह बसने लायक है या नहीं, उसके बारे में पता चल सकता है.

लाल बौने तारे हमारी आकाशगंगा में सबसे ज्‍यादा हैं. उनमें से कई के इर्द-गिर्द छोटे, पथरीले ग्रह चक्कर लगाते हैं. जो ग्रह इन छोटे, ठंडे तारों के आसपास घूमते हैं, हो सकता है कि उन्‍हें इतनी गर्मी मिल रही हो कि वे रहने लायक हों. एस्ट्रोनॉमर्स हमारे सूर्य जैसे तारों के आस-पास ग्रहों की खोज करना चाहते हैं. उसके लिए उन्‍हें बड़े पैमाने पर तारे की रोशनी को ब्लॉक करना होगा ताकि धरती के साइज के ग्रह मिल ढूंढे जा सकें.

Trending news