पास में था सोने का भंडार पर भूख से तड़प-तड़पकर मर गए 100 लोग, दहला देगा ये Video
Advertisement
trendingNow12600768

पास में था सोने का भंडार पर भूख से तड़प-तड़पकर मर गए 100 लोग, दहला देगा ये Video

Gold Mine Accident: दक्षिण अफ्रीका में एक दर्दनाक हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 500 लोगों की जान अभी भी खतरे में है. सोने की खदान में फंसे इन मजदूरों ने भूख-प्‍यास से तड़पकर जान दे दी.

पास में था सोने का भंडार पर भूख से तड़प-तड़पकर मर गए 100 लोग, दहला देगा ये Video

South Africa Gold Mine: दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में अवैध तरीके से काम कर रहे मजदूरों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. यहां खदान के अंदर फंसे 100 से ज्‍यादा मजदूरों की मौत हो गई है और 500 से ज्‍यादा खनिक मजदूर अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों की मौत भूख-प्‍यास से तड़पकर हुई है. हैरानी की बात यह है कि खदान के अंदर भूख-प्‍यास से तड़प-तड़पकर मजदूर मरते रहे और बाहर किसी को खबर ही नहीं थी. ये मजदूर महीनों से खदान में फंसे हुए थे.

ये भी पढ़ें-  थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'

बचे हुए मजदूरों ने भेजा वीडियो, तब चला पता

खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप (MACUA) के प्रवक्‍ता सबेलो मंगुनी ने बताया कि खदान में मौतों का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार (10 जनवरी) को कुछ बचे हुए खनिकों द्वारा भेजा गया एक वीडियो सामने आया. इस दर्दनाक वीडियो में देख सकते हैं कि सैकड़ों की संख्या में लोग भूख-प्यास से तड़प रहे थे, जिनमें से कई लोगों की तो मौत हो चुकी थी.

 

ये भी पढ़ें- तेल छोड़ो...अब इस चीज के दम पर सऊदी अरब करेगा दुनिया पर राज, अमीरी में तोड़ेगा अपने ही रिकॉर्ड

निकाले जा रहे शव

मंगुनी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी प्रांत की इस खदान में कम से कम 100 खनिकों की मौत हुई है. जिनके शव निकाले जा रहे हैं. साथ ही फंसे हुए जीवित मजदूरों को निकालने के लिए भी बचाव कार्य जारी है. अभी तक 18 शव निकाले गए हैं और 26 जीवित लोगों को बचाया गया है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी लो, घर जाकर बच्‍चे पैदा करो...90 घंटे काम की बहस के बीच सरकार की नई योजना 

खतरों की खदान

पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने बताया कि अभी पुलिस जांच कर रही है और सोमवार से एक नया बचाव अभियान भी शुरू किया है. हमें उम्मीद है कि सभी खनिकों को जल्‍द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में अवैध खनन आम बात है. जहां कंपनियों द्वारा बंद की गई खदानों में अवैध रूप से प्रवेश करके बचे हुए भंडार खोजने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही खदान में यह हादसा हुआ है.

Trending news