Johnny Sins Interview: अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं पॉर्न स्टार जॉनी सिंस, एलन मस्क से मांगी रॉकेट की मदद
Advertisement

Johnny Sins Interview: अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं पॉर्न स्टार जॉनी सिंस, एलन मस्क से मांगी रॉकेट की मदद

Johnny Sins Film: सिंस ने एक इंटरव्यू में कहा ‘मैं स्पेस में सेक्स करने वाला पहला एक्टर बनना पसंद करूंगा. अब स्पेस में कमर्शियल फ्लाइट जा रही हैं. ऐसे में स्पेस में शूटिंग भी संभव है. ये कमाल का होगा. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क इस काम में उनका साथ दे सकते हैं.' 

जॉनी सिंस और एलन मस्क

Johnny Sins Asked Help to Elon Musk: पॉर्न इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम जॉनी सिंस (JOHNNY SINS) ने दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क (Elon Musk) से मदद मांगी है. मदद भी ऐसी जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगी है और जॉनी सिंस के चाहने वाले इसके इंतजार में हैं कि जल्द मस्क सिंस की मदद करें औऱ वो सच हो सके जिसकी हसरत जानी लिए बैठे हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

स्पेस ट्रैवल शूरू होने का कर रहे इंतजार

44 वर्षीय जॉनी सिंस पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आपने कई रोल किए हैं, इनमें से आपका सबसे पसंदीदा रोल कौन सा है? इस पर सिंस ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि डॉक्टर मेरा सबसे फेमस कैरेक्टर है. इससे आगे उन्होंने फौरन कहा कि मुझे अंतरिक्ष यात्री बनना भी अच्छा लगता है. हालांकि मैं अभी तक स्पेस में जा नहीं पाया हूं, मैं बस इंतजार कर रहा हूं कि जल्द स्पेस ट्रैवल शुरू हो.’

मस्क मदद करें तो अंतरीक्ष में पॉर्न की शूटिंग जल्द

पत्रकार ने सिंस से दूसरा सवाल किया कि कुछ समय पहले आप स्पेस में सेक्स करने वाले पहले एक्टर बनना चाहते थे. क्या अब भी आप यह सपना पाले बैठे हैं? इसके जबाव में सिंस ने कहा ‘मैं स्पेस में सेक्स करने वाला पहला एक्टर बनना पसंद करूंगा. अब स्पेस में कमर्शियल फ्लाइट जा रही हैं. ऐसे में स्पेस में फिल्म शूटिंग करना भी संभव है. ये कमाल का होगा.’ जॉनी सिंस ने आगे कहा कि स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क भी उनका साथ दे सकते हैं. यह SpaceX के लिए भी एक बढ़िया प्रचार होगा. बता दें कि एलन मस्क की SpaceX  कंपनी एक रॉकेट बनाने वाली प्राइवेट कंपनी है. यह अंतरीक्ष में कई रॉकेट भेज चुकी है. ये अंतरीक्ष में कमर्शियल फ्लाइट भेजना भी शुरू करने वाली है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news