Mumbai Rape Case: मुंबई में एक युवती के साथ रेप के मामले में पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच में इस युवती की वजाइना में पत्थर और ब्लेड मिली है. पुलिस को इस मामले में अलग ही सच्चाई पता है.
Trending Photos
Mumbai Rape News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 20 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह युवती मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर मिली थी. जब लड़की की मेडिकल जांच हुई तो खौफनाक बातें सामने आईं. लड़की के प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक में लिपटे हुए पत्थर और सर्जिकल ब्लेड मिली थी. इससे पुलिस भी सन्न रह गई थी. अब जब पुलिस ने रेप के आरोपी ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लेकिन पूछताछ में जो बातें सामने आईं हैं, उससे पुलिस खासी हैरान है.
यह भी पढ़ें: या खुदा खैर कर...मक्का की ओर बढ़ रही आफत, शहर में मच सकती है भारी तबाही, अलर्ट जारी
पूरी रात ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ घूमती रही लड़की
जब पुलिस ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को हिरासत में लेकर शुरुआती पूछताछ की तो इसमें अलग ही बात सामने आई. पुलिस के अनुसार युवती और ऑटो-रिक्शा चालक एक साथ अर्नाला बीच पर गए थे, जो कि लड़की के घर से करीब 12 किलोमीटर दूर है. उन्होंने वहां रात बिताने की योजना बनाई लेकिन उनके पास वैध पहचान पत्र नहीं होने से वे किसी होटल में कमरा नहीं ले पाए. तक उन्होंने समुद्र तट पर रात बिताई. पुलिस का मानना है कि इसी समय लड़की के साथ ऑटो ड्राइवर ने यौन उत्पीड़न किया.
यह भी पढ़ें: बॉसमैन बनकर बच्चियों के साथ कई साल तक लोगों से करवाए रेप, दहला देंगी 'पाकिस्तानियों' की घिनौनी करतूतें
वजाइना में खुद डाली सर्जिकल ब्लेड और पत्थर
इस कहानी में और भी कुछ है; पुलिस का मानना है कि युवती ने खुद ही अपने शरीर में ये वस्तुएं डाली थीं. रेप के बाद उसने अपने माता-पिता की डांट और पिटाई से बचने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में पत्थर और ब्लेड घुसा लिया था. जब उसे तेज दर्द हुआ और बहुत ब्लीडिंग हुई तो उसने पुलिस संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्यादा...
मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
सूत्रों से पता चला कि युवती अपने परिवार के साथ मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत नालासोपारा में रहती है. वह रात बाहर बिताने और रेप होने के बाद इतना डर गई कि घर वापस नहीं लौटना चाह रही थी. इसके बाद उसने एक सर्जिकल चाकू खरीदा और उसे अपनी प्राइवेट पार्ट में डाल लिया.
पहले तो युवती ने पुलिस को बताया था कि वह अनाथ और अपने चाचा के साथ वाराणसी में रहती थी. उसी समय वे मुंबई आए थे. वहीं लड़की के पिता ने बताया है कि वे इससे पहले अपनी बेटी के साथ हुए रेप के 2 मामले निर्मल नगर और शिवाजी नगर मे दर्ज करवा चुके हैं. पुलिस को लगता है कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.