इस लिस्ट में सबसे पहली गाड़ी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की है. वह लग्जरी कार Rolls Royce Cullinan चलाते हैं, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है.
कार्तिक आर्यन के पास स्पोर्ट कार McLaren GT है. इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है.
शाहरुख खान के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास Bentley Continental GT और RR Phantom है. उन गाड़ियों की कीमत भी 5-10 करोड़ के बीच है.
अक्षय कुमार के पास Rolls Royce Phantom कार है. इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
ऋतिक रौशन के पास Rolls Royce Ghost लग्जरी कार है. इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़