योगी कैसे बने BJP का 'ब्रह्मास्त्र'! जहां की रैली, वहां मिली 100 % जीत! 4 चुनाव के आंकड़े दे रहे गवाही
Advertisement
trendingNow12614725

योगी कैसे बने BJP का 'ब्रह्मास्त्र'! जहां की रैली, वहां मिली 100 % जीत! 4 चुनाव के आंकड़े दे रहे गवाही

CM Yogi Rally in Delhi Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. यूपी के सीएम, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की भी दिल्ली चुनाव में एंट्री हो चुकी है. योगी दिल्ली में कुल 14 चुनावी रैली करेंगे. योगी यूपी के बाहर जहां भी रैली करते हैं, उस सीट पर प्रत्याशी की जीत लगभग पक्की मानी जाती है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े.

योगी कैसे बने BJP का 'ब्रह्मास्त्र'! जहां की रैली, वहां मिली 100 % जीत! 4 चुनाव के आंकड़े दे रहे गवाही

yogi adityanath victory strike rate: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. योगी बाबा का जलवा सिर्फ यूपी ही नहीं पूरे देश में दिखाई देता हैं. बीजेपी उन्हें अपने हर चुनाव में अलग-अलग प्रदेशों में स्टार प्रचारक बनाकर भेजती है. सीएम योगी ने जहां-जहां बीजेपी के समर्थन या उनके गठबंधन के लिए जनसभाएं करते हैं, वहां-वहां विपक्ष धराशायी हो जाता है. उनकी एक सभा, रैली के आगे विरोधी पार्टियों के सारे समीकरण ध्वस्त हो जाते हैं. यह हम नहीं कर रहे हैं, यह उनके आंकड़े बता रहे हैं.

योगी की रैली यानी जीत पक्की?
योगी आदित्यनाथ यानी जीत की गारंटी. इसकी मिसाल है महाराष्ट्र-हरियाणा, कश्मीर चुनाव. महाराष्ट्र चुनाव में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. चुनाव परिणाम तो सभी को पता ही हैं. जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किए, वहां-वहां भाजपा को जीत मिली. हरियाणा में बीजेपी का कमल खिलाने में भी योगी का बड़ा योगदान है. अब दिल्ली में उनकी अग्निपरीक्षा है. तो आइए जानते हैं योगी ने किन-किन राज्यों में, कितने सीटों पर किया प्रचार, कितने प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशियों को मिली जीत.

पिछले साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और उप चुनाव में योगी की रैलियों और उनके स्ट्राइक रेट समझते हैं:-

जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों पर किया प्रचार, जीत का 100 फीसदी स्ट्राइक रेट
जम्मू में सीएम योगी 4 रैलियां की थीं. कठुआ सीट, आरएस पुरा साउथ सीट, रामगढ़ सीट और रामनगर सीट. इन चारों जगह पर बीजेपी को जीत मिली.

महाराष्ट्र में 12 सीटों पर किया प्रचार, जीत का 92 फीसदी स्ट्राइक रेट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में में योगी आदित्यनाथ ने कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की थीं. इनमें से 11 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी, जबकि सिर्फ एक सीट पर हार हुई थी. यानी महाराष्ट्र में योगी का स्ट्राइक रेट लगभग 92 फीसदी रहा.

झारखंड में 13 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार, जीत का 92 फीसदी स्ट्राइक रेट
झारखंड में योगी आदित्यनाथ ने कुल 13 विधानसभा सीटों पर रैली की, जिसमें 5 पर जीत और 8 पर हार हुई. यानी योगी का स्ट्राइक रेट लगभग 38 फीसदी रहा.

झारखंड में 14 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार, जीत का 64 फीसदी स्ट्राइक रेट
हरियाणा में भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया. 14 सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था. उनमें से 9 पर जीत दर्ज की, जबकि 5 सीट पर भाजपा उम्मीदवार की हार हुई. हरियाणा में योगी का स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा.

दिल्ली विधानसभा में योगी की 14 सीटों पर रैली, स्टाइक रेट?
जिस तरह योगी ने चुनाव परिणाम में अपना योगदान दिया है, इससे अब सभी की नजरें योगी पर टिक गई हैं. बीजेपी के दिल्ली चुनाव में योगी के जीत का स्ट्राइक रेट क्या रहेगा, यह परिणाम के बाद पता चलेगा. वैसे योगी को अभी तक  चार दिनों में होंगी 14 जनसभाएं करनी है, इसमें बदलाव वोटरों की मांग के हिसाब से हो सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होगा?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल 1522 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. मगर नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 प्रत्याशी बचे हैं.

Trending news