महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ऑर्डिनेंस फैक्टरी में ब्लास्ट; 8 लोगों की मौत, 7 घायल, छत के उड़े परखच्चे
Advertisement
trendingNow12614821

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ऑर्डिनेंस फैक्टरी में ब्लास्ट; 8 लोगों की मौत, 7 घायल, छत के उड़े परखच्चे

Maharashtra Bhandara: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस एवं अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फैक्टरी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ऑर्डिनेंस फैक्टरी में ब्लास्ट; 8 लोगों की मौत, 7 घायल, छत के उड़े परखच्चे

Massive Explosion In Bhandara: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के समय फैक्टरी में मौजूद कर्मियों की खोज एवं बचाव के लिए अभियान जारी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ.

विस्फोट का देखें खतरनाक वीडियो-

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों की पुष्टि की
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट पर कहा, "भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं." केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

कई सारे लोगों की मौत की आशंका
इसके पहले जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया था कि विस्फोट के दौरान एक छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया और मलबा हटाने के लिए जेसीबी का का इस्तेमाल किया जा रहा है. विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर से सुनी गई. दूर से लिए गए एक वीडियो में कारखाने से घना धुआं उठता हुआ देखा गया है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, डीएम मौके पर मौजूद
भंडरा स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भंडरा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल, पुलिस एवं स्थानीय आपदा की टीम मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को जीवित बचा लिया गया तथा एक की मौत हो गई. इनपुट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news