'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस कायरलो बुडानोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश फेल हो गई थी. उन्होंने कहा कि पुतिन पर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन यह कोशिश बेकार चली गई थी. बुडानोव ने बताया कि यह कोशिश करीब 2 महीने पहले की गई थी. हालांकि उन्होंने हमले के पीछे की साजिश का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि इसके पीछे कौन था और पुतिन पर कहां यह हमला किया गया था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ब्रिटेन के अजरबैजान में भी पुतिन की हत्या की कोशिश की गई थी. पुतिन अब अपनी जान को लेकर काफी चिंतित रहते हैं और किसी भी यात्रा से पहले काफी सोच-विचार किया जाता है. पुतिन के स्नाइपर हर वक्त चौकन्ने रहते हैं और किसी भी खतरे से पहले दुश्मन को पहचान लेते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब पुतिन के भोजन करने से पहले एक टीम उनका खाना टेस्ट करती है ताकि किसी तरह की कोई मिलावट न की गई हो. पुतिन को खतरा है कि उन्हें भोजन में जहर देकर उनकी हत्या कराई जा सकती है.
स्विमिंग के लिए जाने से पहले भी पुतिन के पूल की बारीकी से जांच की जाती है. उन पर केमिकल अटैक का खतरा भी मंडरा रहा है. यही वजह है कि पूल के पानी का पूरा टेस्ट किया जाता है, मतलब कि अब रूसी राष्ट्रपति को नहाने से भी डर लगता है. फरवरी में हुई आखिरी कोशिश से पहले 4 बार और पुतिन की हत्या के प्रयास हो चुके हैं. हालांकि चारों बार रूसी राष्ट्रपति मौत को मात देकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं.
साल 2002 में पुतिन पर अजरबैजान की यात्रा के दौरान हमला हुआ था. इस हमले के बाद एक इराकी शख्स को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. तब सामने आया था कि चेचन लड़ाकों और अफगानिस्तान से आरोपी का कनेक्शन है. इस मामले में इराकी शख्स को 10 साल जेल की सजा भी मिली थी. इसके बाद नवंबर 2002 में ही फिर से पुतिन की हत्या की कोशिश हुई और उनके रूट में बम रखकर गाड़ी को उड़ाने की साजिश थी. हालांकि यह प्रयास भी नाकाम साबित हुआ था.
साल 2003 में ब्रिटिश पुलिस ने पुतिन की हत्या की साजिश को नाकाम किया था. इस मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन बाद में वह दोनों आरोपी बगैर सजा मिले ही रूस वापस आ गए थे. इसके बाद साल 2012 में चेचने विद्रोही ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश के बाद एक आतंकी को यूक्रेन के ओडेसा से गिरफ्तार किया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़