Advertisement
trendingPhotos1195331
photoDetails1hindi

Bollywood ने डबल बजट में किया साउथ की इन फिल्मों का रीमेक, किसी ने भर दी नोटों से झोली किसी ने डुबोई नैया!

Bollywood Remakes These South Films in Double Budget: बॉलीवुड में कई साउथ फिल्मों का रीमेक किया जा चुका है. जिनमें अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से लेकर शाहिद कपूर की जर्सी तक शामिल है. इन रीमेक को बनाने में ऑरिजिनल से डबल पैसा खर्चा किया गया. वही रिलीज होने के बाद इन फिल्मों का हश्र क्या हुआ चलिए बताते हैं आपको.  

1/6

Bachchhan Paandey: अक्षय कुमार की बच्चन पांडे बीते साल रिलीज हुई जो साउथ की जिगरथंडा का हिंदी रीमेक थी. जहां साउथ में इस फिल्म को 50 करोड़ में बनाया गया तो वहीं हिंदी में इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था. रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हाल हुआ वो तो आप जानते ही है. फिल्म जबरदस्त फ्लॉप रही थी. (फोटो – सोशल मीडिया) 

2/6

Jersey: हाल ही में शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2019 में साउथ में रिलीज जर्सी फिल्म की रीमेक थी. जिसका बजट 35 करोड़ बताया जाता है वहीं हिंदी में बनी इस फिल्म का बजट भी 35 करोड़ ही रहा. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

Kick: सलमान खान की किक भी साउथ की फिल्म किक का ही रीमेक थी जिसमें रवि तेजा नजर आए थे. जहा साउथ में बनी ये फिल्म 18 करोड़ के बजट में तैयार हुई तो वही सलमान की किक को बनने में 140 करोड़ रुपये खर्च हो गए थे. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)  

4/6

Singham: सिंघम अजय देवगन की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है ये फिल्म भी साउथ की रीमेक थी जिसे भी सिंघम नाम से ही रिलीज किया गया था. साउथ की इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को 15 करोड़ में तैयार किया गया था वहीं अजय देवगन की सिंघम 41 करोड़ में बनी. हालांकि इस फिल्म ने बजट से ज्यादा की कमाई की और ये सुपरहिट रही. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

Kabir Singh: कबीर सिंह भी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है जो साउथ की ही रीमेक थी. ये साउथ में अर्जुन रेड्डी के नाम से बनी जिसका कुल बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 करोड़ था. वहीं शाहिद कपूर की कबीर सिंह 60 करोड़ में बनी हालांकि फिल्म जबरदस्त हिट थी और इसमें बंपर कमाई की और प्रोड्यूसर की खूब झोली भरी. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

Ready: सलमान खान की रेडी 30 करोड़ में बनी थी जो साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक थी. साउथ की इस फिल्म को 8 करोड़ में बनाया गया था. वहीं रेडी फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसने अच्छा कलेक्शन किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)

ट्रेन्डिंग फोटोज़