पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोर्न स्टार डाहलिया स्काई के शरीर पर बंदूक की गोलियों के निशान थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डाहलिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना संभव नहीं है.
स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए, एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने कहा कि पोर्न स्टार डाहलिया का शव 30 जून को बरामद हुआ था. फिलहाल जांच आत्महत्या के एंगल से हो रही है. अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि उसकी हत्या हुई हो या कुछ गलत हुआ हो.
बताया जा रहा है कि स्काई ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं, और हाल ही में वो डिप्रेशन की शिकार भी हो गई थीं. एडल्ट फिल्म निर्माता हंस ने भी स्काई की कैंसर से लड़ाई को लेकर स्थानीय मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, 'बीमारी के दौरान मैंने उनसे जीवन को लेकर कई बार बात की, यह उनके लिए आसान नहीं था.'
डाहलिया ने आखिरी बार 22 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक सफेद टॉप में पोज देते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा था, 'आप मेरे आउटफिट के बारे में क्या सोचते हैं?' उनकी इस फोटो पर अब यूजर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे राजकुमारी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या यह सच है? काश ऐसा नहीं हो. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे स्काई.'
अपने करियर के दौरान डाहलिया स्काई ने बीते एक दशक में 600 से अधिक एडल्ट फिल्मों में काम किया था. उन्हें फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड दिया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़