नई दिल्ली: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी में आने वाला 'खिलाड़ी' कोई और है. पिछले दिनों उनके अफेयर की खबर आने लगीं. आखिर क्या है पूरी कहानी? आइए हम आपको पूरी दास्तां बयां कर रहे हैं.
साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से किम शर्मा (Kim Sharma) को फेम मिला. 2003 में क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ उनके अफेयर की खबरे आने लगीं, दोनों पार्टी में एक साथ देखे जाने लगे. इनका रिलेशन करीब 4 साल का रहा. 2007 में दोनों की राहें जुदा-जुदा हो गईं. गौरतलब है कि युवराज की मां इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं थीं.
इन दिनों किम शर्मा (Kim Sharma) और टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) की डेटिंग की खबरें आ सामने रही हैं. किम और पेस के एक साथ गोवा (Goa) में स्पॉट किए गए. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. अब तक किम और पेस ने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है.
किम शर्मा (Kim Sharma) की तरह लिएंडर पेस (Leander Paes) की लव लाइफ भी उतार चढ़ाव से भरी रही है. इस टेनिस प्लेयर ने सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को डेट किया, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और लिएंडर पेस (Leander Paes) का ब्रेक हो गया क्योंकि पेस की नजदीकियां संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दूसरी वाइफ रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ बढ़ गईं.
रिया पिल्लई (Rhea Pillai) शादीशुदा होते हुए लिएंडर पेस (Leander Paes) के प्यार में पड़ गई थीं और संजय दत्त (Sanjay Dutt) से तलाक लेने के बाद वो पेस के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं.
लिएंडर पेस (Leander Paes) और रिया पिल्लई (Rhea Pillai) करीब 8 साल तक अमेरिका में साथ रहे और दौरान बेटी अयाना (Aiyana) के पेरेंट्स बने. साल 2014 में रिया ने पेस पर घरेलू हिंसा का केस किया. धीरे-धीरे इनकी राहें भी जुदा हो गईं
अब 48 लिएंडर पेस (Leander Paes) 41 साल की किम शर्मा (Kim Sharma) के इश्क में गिरफ्तार नजर आ रहे हैं. देखना होगा की ये रिश्ता आखिर कितने लंबे वक्त तक टिकेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़