Pakistan News: पाकिस्तान दुनियाभर में भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है, ताकि कोई मदद कर दे. शहबाज का मुल्क भयंकर तंगी से जूझ रहा है. जनता का पेट महंगाई की वजह से खाली है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर है. लेकिन विधायकों, मंत्रियों की जेब भर रही है. 'माल-ए-मुफ्त.. दिल-ए-बेरहम' की इससे बड़ी मिसाल कोई और न मिलेगी.
Trending Photos
Pakistan Punjab MLA's Salary Hike: आपने एक कहावत सुनी होगी, कर्ज लेकर घी पीना. मतलब साफ है कि अगर किसी शख्स की जेब या बैंक अकाउंट में पैसे ना हो. वो किसी से उधार लेकर जरूरत से ज्यादा खर्च करे. ये कहावत पाकिस्तान के लिये ही बनी है. क्योंकि शहबाज के इशारे पर मंत्रियों की सैलरी एक लाख रुपये से सीधे साढ़े 9 लाख रुपये कर दी गई है, इतना इक्रीमेंट करने की हिम्मत तो सुपरपावर अमेरिका भी नहीं दिखाता.
कंगाल पाकिस्तान अपने विधायकों पर पैसे लुटा रहा
कंगाल PAK पैसे उड़ा रहा है. पंजाब असेंबली के सदस्यों की मौज तनख्वाह में 900 फीसदी तक का इजाफा कर दिया गया है. पंजाब असेंबली की तनख्वाह में इजाफे का बिल मंजूर कर लिया गया है. कंगाल पाकिस्तान अपने विधायकों पर पैसे लुटा रहा है. नया फैसला लिया है शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने जो पाकिस्तानी पंजाब की चीफ मिनिस्टर हैं. मरियम मैडम ने पाकिस्तानी पंजाब असेंबली में मंत्री की सैलरी करीब 900 फीसदी तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों को जला रहा रूस? जेलेंस्की का आरोप
पाकिस्तानी पंजाब के स्पीकर की सैलरी सवा लाख से बढ़ाकर सीधे साढ़े 9 लाख कर दी गई है.
- मंत्रियों की सैलरी 1 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख 60 हजार रुपये हो गई है.
- डिप्टी स्पीकर का वेतन 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 7 लाख 75 हजार रुपये की गई है.
- और विधायकों की सैलरी भी 76 हजार से बढ़ाकर 4 लाख रुपये की गई है.
आप सोचेंगे कि पाकिस्तानी पंजाब ने अपने मंत्रियों विधायकों की सैलरी बढ़ाई तो इसमें शहबाज शरीफ क्या करेंगे. असल में पाकिस्तान का कोई भी राज्य अगर जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करे तो वो पीएम शहबाज से ही लोन लेता है. पाकिस्तानी पंजाब में शहबाज शरीफ की पार्टी की सरकार है. इसलिये अनाप-शनाप खर्चों की इजाजत मिल गई है.
हुकूमत के 8 महीने के शासन में ही कर्जे में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है. मार्च से अक्टूबर तक हुकूमत का कर्ज 4304 अरब रुपये बढ़ गया है. दस्तावेज के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक केंद्रीय सरकार का कर्जा 69 हजार 114 अरब रुपये हुआ. पाकिस्तानी पंजाब में शहबाज के भाई नवाज शरीफ की बेटी चीफ मिनिस्टर हैं. वो अपने नेताओं को मंत्रियों को खुश करने के लिये पैसे उड़ा रही हैं. हालांकि इन पैसों का जुगाड़ करने के लिये भी आज नहीं तो कल शहबाज शरीफ ही विदेश में झोली फैलाएंगे.
फ्री...
मुल्क किस मुश्किल से गुजर रहा है आपको पता है, जनता किस मुश्किल से गुजर रही है. राष्ट्रपति का, वजीर-ए-आजम हाउस का बजट बढ़ चुका है. पार्लियामेंट के सांसदों का खर्च बढ़ चुका है. ब्यूरोक्रेसी का खर्च बढ़ गया है. पाकिस्तान में 9 गुना सैलरी बढ़ाने की एक और वजह बताई जा रही है. दावा है कि शहबाज सरकार भी जल्द ही गिर सकती है. इसलिये उसने मंत्रियों और नेताओं को अपने साथ रखने के लिये लाखों का फायदा करवाया है. हालांकि जितने पैसे इन मंत्रियों को दिये जाएंगे. उसे चुकाने में पाकिस्तान की अगली सरकार का भी तेल निकल जाएगा.
पहले भी बढ़ाई थी सैलरी
2019 में भी पाकिस्तान के मंत्रियों-विधायकों का वेतन बढ़ाया गया था. और अब एक बार फिर शहबाज शरीफ ने जनता का गला काटकर मंत्रियों विधायकों की जेब भरने का इंतजाम कर दिया है.