Daily News Brief: दो दिवसीय दौरा पूरा कर कुवैत से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
Advertisement
trendingNow12569830

Daily News Brief: दो दिवसीय दौरा पूरा कर कुवैत से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; राजनीति बिजनेस और एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.. 

Daily News Brief: दो दिवसीय दौरा पूरा कर कुवैत से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
LIVE Blog
22 December 2024
22:44 PM

दो दिवसीय दौरा पूरा कर कुवैत से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कुवैत के दौरे से रविवार रात दिल्ली पहुंचे. पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और कुवैत ने रविवार को अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया और रक्षा सहयोग के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खाड़ी देश के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक वार्ता के बाद हुआ. मोदी ने अमीर के अलावा समग्र द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें रक्षा पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी शामिल है. अन्य समझौतों में खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग शामिल है.

22:04 PM

धन्यवाद कुवैत!

धन्यवाद कुवैत! यह यात्रा ऐतिहासिक थी और इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों में बहुत वृद्धि होगी. मैं कुवैत की सरकार और लोगों को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं कुवैत के प्रधानमंत्री को भी विदाई के लिए हवाई अड्डे पर आने के विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं.

21:38 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी युगल को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. घटना का एक कथित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो की प्रामाणिकता की पीटीआई स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो में दिख रहा पुरुष पीड़ित मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके का निवासी है. संबंधित थाने को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है.’’ नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को साकरा में एक समूह ने बिजली के खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई की. मामले की जांच की जा रही है.’’

21:00 PM

महाराष्ट्र: नया मोबाइल फोन नहीं मिलने पर किशोर ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र के सांगली जिले में 15 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उसे उसके जन्मदिन पर मोबाइल फोन दिलाने से मना कर दिया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात मिराज शहर में हुई. उन्होंने बताया कि किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर तब आत्महत्या कर ली, जब उसकी मां और बहन सो रही थीं. अधिकारी ने बताया कि किशोर ने दो दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था और अपनी मां से मोबाइल फोन मांगा था. उन्होंने बताया कि मां ने कुछ वित्तीय समस्याओं के कारण फोन दिलाने से मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि अगले दिन लड़के के परिवार ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है.

20:41 PM

हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया

हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया है. इससे 14 कृषि उपजों की सूची का विस्तार हुआ है जो पहले सार्वजनिक खरीद प्रणाली के तहत गारंटीकृत दरों के लिए पात्र थे. पिछली सरकार के राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही एमएसपी पर 10 अतिरिक्त फसलों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. उस सरकार के प्रदेश मंत्रिमंडल की अध्यक्षता भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की थी. अतिरिक्त फसलों के लिए एमएसपी पर निर्णय की घोषणा अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पांच अगस्त को की गई थी. अगस्त तक सरकारी एजेंसियां ​​14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करती थीं. नवीनतम अधिसूचना 19 दिसंबर की है. इसके अनुसार, तत्कालीन मंत्रिपरिषद ने पांच अगस्त को अपनी बैठक में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और ग्रीष्मकालीन मूंग को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया था. अधिसूचना में कहा गया है कि यह उन फसलों के अतिरिक्त है जिनकी खरीद पहले से की जा रही है, जिनमें धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, गेहूं और सरसों शामिल हैं. पांच अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा था कि एमएसपी का निर्णय किसानों के कल्याण के लिए सरकार के कई उपायों का हिस्सा है.

20:17 PM

मध्य प्रदेश के उमरिया और बालाघाट जिलों में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के उमरिया और बालाघाट जिलों में अलग-अलग घटनाओं में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उमरिया जिले के 'बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व' के खितौली क्षेत्र में एक बाघ के हमले में 45 वर्षीय खैरूहा बैगा नामक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अन्य घटना में बालाघाट की तिरोड़ी तहसील के अंबेझरी गांव में अपने खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय किसान सुखराम उइके की बाघ द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई. खितौली क्षेत्र (उमरिया जिला) के अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि बैगा शुक्रवार को अपने बहनोई के घर से काम के लिए निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया. उन्होंने बताया कि रविवार को कुलुहाबा क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के पीछे एक खोपड़ी, हाथ के कुछ हिस्से और कपड़े मिले. वन अधिकारी ने बताया कि बैगा के परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की. जैन ने बताया कि निकटवर्ती क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं. क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में बाघ की खोज के लिए वन टीम को भेजा गया है. बालाघाट के वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी बीआर सिरसाम ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे खेत में काम कर रहे उइले पर बाघ ने हमला कर दिया उसकी मौत हो गई.

19:45 PM

अजित पवार ने मंत्रियों को विभाग आवंटन पर कहा : जाहिर है, कुछ लोग नाखुश हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिक संख्या और उनमें से प्रत्येक को विभाग आवंटित करने की ‘‘सीमा’’ को स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि कुछ सदस्य स्वाभाविक रूप से खुश नहीं हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा विभागों का आवंटन किए जाने के एक दिन बाद अजित पवार ने कहा कि लंबित परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में एक रोड शो का नेतृत्व किया और अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लिया. पवार ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चूंकि मंत्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रत्येक मंत्री को एक विभाग देना ही था. जाहिर है, कुछ लोग खुश हैं और कुछ नहीं.’’ उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल में केवल छह राज्य मंत्री शामिल हैं, जबकि बाकी 36 कैबिनेट मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय को बरकरार रखने वाले पवार ने कहा कि वह सोमवार को कार्यभार संभालेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई परियोजनाओं पर काम अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. अजित पवार ने कहा, ‘‘हमें लंबित परियोजनाओं के बारे में कई पत्र मिले हैं. हमें कुछ समय दीजिए, हर काम पूरा हो जाएगा.’’

19:21 PM

प्रधानमंत्री मोदी ‘कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया’ के क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा सीबीसीआई सेंटर में आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख पदाधिकारियों सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इसमें कहा गया कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीबीसीआई की स्थापना 1944 में हुई थी और यह वह संस्था है, जो पूरे भारत में सभी कैथोलिक के साथ मिलकर काम करती है.

18:46 PM

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज के लोग डॉ. बीआर आंबेडकर और उनके संविधान को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देंगे. यादव ने संसद में आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देशव्यापी आंदोलन के बीच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पीडीए समाज के हर एक व्यक्ति ने ठान लिया है कि वह सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर अपनी सरकार बनाएंगे और बाबा साहब व उनके संविधान को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देंगे.” सपा प्रमुख ने पोस्ट में कहा, “प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथियों के लिए बाबा साहब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक नकारात्मक प्रभुत्वादी सोच पर पाबंदी लगाई थी. इसीलिए प्रभुत्वादी हमेशा से बाबा साहब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कार पूर्ण बयान देते रहें हैं.”

18:23 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मिला बंद पड़ा पुराना मंदिर, विहिप ने किया जीर्णोद्धार का आग्रह

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में एक बंद पड़ा पुराना मंदिर मिलने पर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और जाटव विकास मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का अनुरोध किया ताकि धार्मिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सके. विहिप के मेरठ प्रांत के पदाधिकारी सुनील सोलंकी ने बताया कि यह मंदिर वर्ष 1990 से बंद है क्योंकि इस क्षेत्र में रहने वाले हिंदू परिवार पलायन कर गए थे. सोलंकी ने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें पूजा कराने के लिए मंदिर की सफाई और सौंदर्यीकरण का अनुरोध किया गया है. जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम ने बताया कि मंदिर लगभग 50 वर्ष पुराना है, जिसे मूल रूप से जाटव समुदाय के सदस्यों द्वारा बनाया गया था.

18:16 PM

गाजा में इजराइली हमलों में 20 लोगों की मौत

गाजा पट्टी में रविवार को इजराइली हमलों में पांच बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए. फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, इजराइली अधिकारियों ने कैथोलिक चर्च के पादरी कार्डिनल पियरबटिस्टा पिज्जाबल्ला को गाजा में प्रवेश करने और क्षेत्र के ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ क्रिसमस पूर्व प्रार्थना सभा आयोजित करने की अनुमति दे दी. हमास सरकार से संबद्ध ‘सिविल डिफेंस’ के अनुसार, गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया.

17:39 PM

कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में अपने कार्यक्रम रद्द किए

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और यहां भीषण शीत लहर के मद्देनजर बिजली विभाग तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी करने के मकसद से श्रीनगर में ही रहने का फैसला किया है. कश्मीर घाटी इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है और शनिवार को श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया - जो तीन दशक से अधिक समय में यहां सबसे ठंडी रात रही. घाटी के अन्य स्थानों पर भी तापमान शून्य से नीचे रहा, जिसके कारण कई इलाकों में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में भी पानी जम गया जबकि बार-बार होती बिजली कटौती से स्थिति और भी खराब हो गई है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में भीषण ठंड और इसके कारण बिजली-पानी की आपूर्ति में कठिनाइयों के मद्देनजर मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रमों को रद्द करने तथा अगले सप्ताह के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है. मैं व्यक्तिगत रूप से बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की निगरानी कर सकूंगा.’’

17:22 PM

नये साल में विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए तैयार आतिथ्य क्षेत्र

भारतीय आतिथ्य उद्योग विदेशी पर्यटकों के लिए लाल कालीन बिछाने के साथ 2025 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुमान है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या नये साल में कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर को पार कर जाएगी, और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान जारी रखेगी. यह क्षेत्र 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 1,000 अरब डॉलर का योगदान करने के लिए तैयार है. क्षेत्र को हालांकि सरकार से एकीकृत लाइसेंसिंग, कार्यबल का कौशल विकास और लक्षित बुनियादी ढांचा निवेश जैसे नीतिगत हस्तक्षेप की उम्मीद भी है. भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के क्रम में पैदा होने वाली मांग को पूरा करने के लिए यह जरूरी है.

16:53 PM

उत्तर प्रदेश: सरकार ने मार्च 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए विशेष अभियान शुरू किया

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में टीबी (तपेदिक) के खात्मे के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जो 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा. बयान में बताया गया कि अभियान के जरिये टीबी रोगियों की पहचान, इलाज और पुनर्वास की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इस अभियान का उद्​देश्य जनता की भागीदारी व समग्र दृष्टिकोण अपनाना है और यह स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत 15 जिले में खासतौर पर टीबी रोगियों की पहचान, इलाज और जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

16:32 PM

अमित शाह ने त्रिपुरा में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव का दौरा किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा के सुदूर बुरहा पाड़ा गांव का दौरा किया और ब्रू आदिवासी समुदाय के सदस्यों से कहा, ‘‘मैं आपसे ज्यादा खुश हूं. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र)मोदी जी भी बहुत खुश हैं कि हम 40 साल बाद आपका पुनर्वास कर सके.’’ शाह ने कहा कि केंद्र सरकार त्रिपुरा सरकार के साथ मिलकर विस्थापित ब्रू (रियांग) परिवारों के पुनर्वास के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है ताकि वे अपने घरों में सम्मान के साथ रह सकें. उन्होंने कहा कि वह इस बात से अत्यंत प्रसन्नता के साथ वापस जाएंगे कि मोदी सरकार त्रिपुरा में सभी विस्थापित ब्रू लोगों का सफलतापूर्वक पुनर्वास करने में सफल रही है. उन्होंने बसने वाले लोगों से कहा, ‘‘हमने आपके लिए 25 तरह के आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए हैं. इनमें पशुपालन, डेरी, मधुमक्खी पालन और बाजरा की खेती शामिल है.’’

15:40 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

- कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से सम्मानित किया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. यह सम्मान कुवैत का नाइटहुड ऑर्डर है, जिसे मित्रता का प्रतीक मानते हुए राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और शाही परिवार के सदस्यों को प्रदान किया जाता है. इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे प्रमुख विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.

15:03 PM

केजरीवाल पर बांसुरी का पलटवार

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी धोखा बंद करें. पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे... अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पैसे के लिए तरस रही हैं, उनके खाते में एक रुपया भी नहीं आया... जहां तक ​​'संजीवनी योजना' की बात है, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप यहां एक दशक तक सत्ता का आनंद ले रहे थे, तो आपने ऐसा क्यों किया? बुजुर्गों की जिम्मेदारी नहीं लेते थे दिल्ली के बुजुर्ग? फिर बुजुर्ग नहीं हैं?... अब दिल्ली हाई कोर्ट ने भी आपसे (दिल्ली सरकार) पूछा है कि आप आयुष्मान योजना को यहां (दिल्ली में) लागू क्यों नहीं होने दे रहे?... नफरत की राजनीति के कारण, वह (अरविंद) केजरीवाल) आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं... दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी नारे नहीं...

14:40 PM

'आपकी कैरम बॉल ने सभी को चौंका दिया', अश्विन के लिए पीएम मोदी ने खोला अपना दिल, लिखा ये इमोशनल लेटर

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके 14 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के ठीक बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को एक इमोशनल लेटर लिखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखे अपने लेटर में इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की ऑफ-स्पिन वैरायटी और विरोधी बल्लेबाजों को उनकी चकमा देने की क्षमता पर प्रकाश डाला है.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेटर में रविचंद्रन अश्विन के लिए लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को चौंका दिया. ऐसे समय में जब हर कोई और अधिक ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चौंका दिया. हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा, खासतौर पर तब जब भारत के लिए खेलते हुए आपका करियर शानदार रहा है.'

14:30 PM

केजरीवाल की घोषणा: कल से शुरू होगा महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

- दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में कल से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. 

12:59 PM

कभी कुवैत में भी चलते थे अठन्नी, चवन्नी और आना... PM मोदी ने बताया- 'मिनी हिंदुस्तान'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे के लिए रवाना हुए, रविवार की शाम को पीएम मोदी वापस भारत लौट आएंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह कुवैत दौरा 42 साल बाद हुआ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कुवैत के अंदर कई अहम प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और कुवैत रिश्तों के बारे में बताया. पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान आपको यह बताएंगे कि एक समय था जब कुवैत में भारतीय रुपया ठीक उसी तरह चलता था जिस तरह भारत में चलता है. 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित खास प्रोग्राम 'हला मोदी' में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,'हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया. आपने कुवैत के ‘कैनवास ’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है. आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का मसाला घोल दिया है.' पीएम मोदी ने यहां बड़ी तादाद में भारतीयों की मौजूदगी को देखते हुए इसे 'मिनी हिंदुस्तान' भी करार दिया

12:04 PM

तमिलनाडु की एक बेकरी ने क्रिसमस पर रतन टाटा को अनोखे तरीके से किया याद

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक बेकरी ने हाल ही में एक अनोखा और शानदार केक तैयार किया है, जिसमें रतन टाटा और उनके पालतू डॉग की आकृति बनी हुई है. यह केक लगभग 7 फीट लंबा है और इसे बेकरी ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के हिस्से के रूप में तैयार किया है. केक का आकार और डिजाइन दोनों ही विशेष हैं और यह बेकरी की खासियत बन गया है. रतन टाटा की लोकप्रियता और उनके कुत्ते के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए यह केक एक तरह से उनके प्रति सम्मान का प्रतीक भी है. यह केक बेकरी के क्रिसमस और नए साल के जश्न का हिस्सा है.

11:45 AM

भारत दुनिया में किसी से नहीं डरता.. जयशंकर ने क्यों भरी हुंकार?

- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा और वह किसी डर की परवाह किए बिना राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा वह करेगा. मुंबई में एक समारोह के लिए दिए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जब भारत वैश्विक चेतना में अधिक गहराई से अंकित हो जाता है, तो इसके परिणाम वास्तव में बहुत ज़बर्दस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि अस्वस्थ आदतों, तनावपूर्ण जीवनशैली या बार-बार होने वाली जलवायु घटनाओं से जूझ रही दुनिया में भारत की विरासत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, लेकिन दुनिया को तभी पता चलेगा जब देशवासी इस पर गर्व करेंगे.

- जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ चलना होगा. उन्होंने कहा, “भारत अवश्य ही प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा. तभी हम बहुध्रुवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी शक्ति के रूप में उभर पाएंगे.”

10:00 AM

ये लोकतंत्र पर सीधा हमला... खरगे का सरकार पर प्रहार

- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के चुनाव नियमों में बदलाव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है. सरकार ने चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोक दिया है. खरगे ने इसे चुनाव आयोग की संस्थागत अखंडता को खत्म करने की "व्यवस्थित साजिश" करार दिया.

- खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले सरकार ने चयन समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया, जो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करती थी. अब सरकार हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद चुनावी जानकारी को जनता से छिपाने में लगी है.

- कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा की गई गंभीर शिकायतों को चुनाव आयोग ने नजरअंदाज किया है, जिससे आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े होते हैं. खरगे ने कहा कि मोदी सरकार की यह सोची-समझी साजिश चुनाव आयोग की अखंडता को खत्म करने की है. यह लोकतंत्र और संविधान की मूलभूत संरचना को कमजोर करने का प्रयास है. कांग्रेस पार्टी इस हमले के खिलाफ हर संभव कदम उठाएगी.

- बता दें कि सरकार ने चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोक दिया है. चुनाव नियम में संशोधन के पीछे तर्क दिया गया है कि इससे सीसीटीवी फुटेज और वेबकास्टिंग जैसे दस्तावेजों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news