Pakistan News in Hindi: मोदी सरकार ने जब से भारत में CAA लागू किया है, तब से पाकिस्तान के नेता सकते में हैं. जिन हिंदुओं को वे जड़मूल से खत्म करने की कोशिश करते आए हैं, अब वही हिंदू उन्हें अच्छे लगने लगे हैं.
Trending Photos
Holi 2024 in Pakistan: पाकिस्तान में विभाजन के वक्त हिंदुओं की तादाद 23 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 2 प्रतिशत रह गई है. पिछले 77 सालों में वहां के कट्टरपंथी संगठनों ने डरा- धमकाकर काफी सारे हिंदुओं को इस्लाम में कन्वर्ट कर दिया है. जबकि कुछ हिंदू भारत और दूसरे देशों में चले गए हैं. अब जब मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित गैर- मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए CAA लागू कर दिया है तो अचानक पाकिस्तान के नेताओं को अपने मुल्क के हिंदू अच्छे लगने लगे हैं. अपने देश के हिंदुओं पर घड़ियाली प्यार दिखाते हुए पाकिस्तानी नेताओं ने होली पर न केवल खूब प्यार बरसाया बल्कि स्पेशल पैकेज देने का ऐलान भी कर दिया.
‘विविधता को ताकत के रूप में मनाने का लें संकल्प’
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को होली के अवसर पर देश के हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं. पीएम शरीफ ने लोगों से ‘विविधता को ताकत के रूप में मनाने’ का संकल्प लेने का आग्रह किया. शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ‘रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर मैं हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं. पाकिस्तानी होने के नाते हम अपने समाज की बहु-जातीय, बहु-भाषी, बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक विशेषताओं पर गर्व करते हैं.’
सभी लोगों को शुभकामनाएं - शहबाज शरीफ
शरीफ ने आगे कहा, ‘आइए, हम इस दिन को अपनी विविधता को ताकत के रूप में मनाने का संकल्प लें. वसंत का आगमन हम सभी के लिए नई शुरुआत, आशा और खुशियां लेकर आए. उत्सव मनाने वाले सभी लोगों को होली की शुभकामनाए.’
'सभी लोगों की जिंदगी में खुशी लाए होली'
वहीं राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है, जो एक विविध राष्ट्र के रूप में उसकी स्थिति को दर्शाता है, जहां सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं. जरदारी ने अपने होली मैसेज में कहा, ‘यह उत्सव न केवल हिंदुओं के जीवन में बल्कि सभी लोगों की जिदंगी में शांति, समृद्धि और खुशी लाए.’
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी होली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति जरदारी के बेटे बिलावल ने राष्ट्र के भीतर विविध सांस्कृतिक परंपराओं के लिए समावेशिता और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.
हिंदुओं के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा
पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज़ ने भी होली के अवसर पर हिंदू समुदाय को बधाई दी. इस मौके पर मरयम नवाज शरीफ ने प्रांत में बसे 700 हिंदू परिवारों के लिए एक स्पेशल होली पैकेज की घोषणा की. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, हिंदू समुदाय की खुशी को बढ़ाने के लिए होली पैकेज के तहत प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे.
(एजेंसी भाषा)