Imran Khan: बुशरा बीबी की वो 'अधूरी भविष्यवाणी', जिसकी अब इमरान खान भुगत रहे सजा
Advertisement
trendingNow12090024

Imran Khan: बुशरा बीबी की वो 'अधूरी भविष्यवाणी', जिसकी अब इमरान खान भुगत रहे सजा

Pakistan Elections 2024: इमरान की पार्टी आने वाले दिनों में क्या करेगी? पाकिस्तान में तय वक्त पर चुनाव होंगे या नहीं? इसकी अभी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन इमरान खान तो भविष्यवाणी के चक्कर में आकर ही बर्बाद हो चुके हैं.

Imran Khan: बुशरा बीबी की वो 'अधूरी भविष्यवाणी', जिसकी अब इमरान खान भुगत रहे सजा

Imran Khan Wife: पाकिस्तान में चुनाव से ठीक पहले तनाव है. ये तनाव सियासी भी है और कानूनी भी. तनाव इस बात को लेकर भी है कि क्या 8 फरवरी को पाकिस्तान में मतदान हो पाएगा? मगर सबसे ज्यादा तनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. इसकी पहली वजह तो यही है कि उन्हें 2 दिन के अंदर ही कुल मिलाकर 24 साल की सजा सुना दी गई.

बुशरा बीबी की वो अधूरी भविष्यवाणी

 दूसरी वजह ये है कि वो इस बार चुनाव में शामिल नहीं हो पा रहे और तीसरी वजह है उनकी बेगम बुशरा बीबी. बुशरा बीबी को भी जेल की सजा हुई है. लेकिन गनीमत ये है कि उनके घर को ही उनका कैद खाना बना दिया गया है. ये वही बुशरा बीबी हैं, जिन्होंने इमरान के प्रधानमंत्री बनने की तो भविष्यवाणी की थी लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि पीएम बनने से इमरान का संकट कितना बढ़ जाएगा. अब जानिए क्या थी बुशरा बीबी की अधूरी भविष्यवाणी.

बुशरा बीबी को बनी गाला में उनके घर पर नज़रबंद रखा गया है. बुशरा बीबी को बुधवार रात बनी गाला शिफ्ट किया गया था. अब बड़ा सवाल है कि क्या बुशरा बीबी की अधूरी भविष्यवाणी ने इमरान खान को बर्बाद कर दिया? बुशरा की अधूरी भविष्यवाणी की पूरी जानकारी आपको देंगे लेकिन पहले समझिए कैसे पाकिस्तान में मियां इमरान और उनकी बेगम मौजूदा पाकिस्तान के सबसे बड़े कैदी बन गए हैं.

इमरान की बढ़ती मुश्किलें

तोशाखाना केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14-14 साल की सजा सुनाए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में जितने मुंह उतनी बात वाली नौबत आ गई है.

बुधवार को दिन में सजा हुई और रात को बुशरा बीबी जेल की बजाय घर शिफ्ट कर दीं गईं. और बुशरा को अपने ही घर में कैदियों की तरह रखा गया है. तोशाखाना केस में सजायाफ्ता बुशरा बीबी को बनी गाला भेज दिया गया है. उनके घर को सब जेल करार दिया गया है, बनी गाला के अंदर जेल पुलिस और बाहर भी जवान तैनात रहेंगे.

पाकिस्तान में उठे सवाल

बुशरा बीबी को जेल की जगह घर में कैद करने के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान में सवाल भी उठने लगे हैं. आरोप तो यहां तक लगाया जा रहा है कि क्या किसी सीक्रेट डील के तहत बुशरा को जेल में नहीं रखा गया?

पाकिस्तानी पत्रकार मंसूर अली खान ने कहा, 'PTI से जुड़ी महिलाएं जिसमें सनम जावेद शामिल हैं, जिसमें डॉक्टर यासमीन राशिद जो कैंसर पीड़ित हैं वो शामिल हैं. इसके अलावा आलिया हमजा और दूसरी महिलाएं जो जेल में रहीं या अभी भी जेल में हैं, आखिर उनका क्या कसूर है? उनको ये सहूलियत क्यों नहीं दी जा रही कि वो भी अपने घर चली जाएं और उनके घरों को सब जेल बना दिया जाए? दूसरा ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये किसी डील का नतीजा है कि बुशरा बीबी को जेल में नहीं रखा गया. बाकी महिलाएं जेल में हैं. बुशरा बीबी को घर क्यों जाने दिया गया? इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि दूसरी महिलाओं वाली बात PTI के अंदर से उठ रही है.'

घर में क्यों कैद हैं बुशरा बीबी?

PTI के अंदर से उठ रही आवाज कई सवाल तो खड़े करती है. मगर इमरान खान के घर को ही जेल बनाकर बुशरा बीबी को वहां क्यों रखा गया इसे लेकर भी पाकिस्तान में साजिश की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तानी पत्रकार समी इब्राहिम ने कहा, अब बनी गाला के अंदर जो इमरान खान का घर है, उसके अंदर, उसके बाहर हर तरफ पुलिस और जेल के अधिकारी. एक तरह से इमरान खान का जो घर है उस पर कब्जा कर लिया है. उसके साथ साथ नवाज की पार्टी से जुड़े जो पत्रकार हैं वो ये अभियान चला रहे हैं कि बुशरा बीबी को मना कर देना चाहिए था जैसे मरियम नवाज ने इनकार किया था. बात ये है कि उन्होंने तो मौका ही नहीं दिया. अब उनका मकसद ये भी लग रहा है कि वो बनी गाला के अंदर की गतिविधियों पर उस पर भी निगरानी रखना चाहते हैं.

पाकिस्तान की हुकूमत क्या करना चाहती है और पाकिस्तान की सेना का क्या इरादा है पाकिस्तानी इसी में उलझे हैं. जिस मामले में इमरान खान और उनकी बेगम को सजा हुई है वो सरकारी तोहफों से जुड़ा है.

इमरान खान ने बेचे तोहफे

आरोप लगा कि 2018 में पीएम बनने के बाद इमरान खान ने विदेश यात्राओं के दौरान मिले तोहफे बेच दिए. कई गिफ्ट तो ऐसे भी थे जो तोशाखाना में जमा भी नहीं कराए गए. गिफ्ट खरीदने और बेचने के खेल में बुशरा बीबी की अहम भूमिका बताई गई. दावा किया गया कि महंगी घड़ियां और दूसरे तोहफे सस्ते दाम पर खरीदे गए और ऊंची कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाया गया. इमरान और उनकी बेगम को सजा का ऐलान होने के बाद उनके विरोधियों को हमला बोलने का मौका मिल गया है.

क्या वक्त पर पाक में हो पाएंगे चुनाव?

पाकिस्तान में ये सब चुनाव से ठीक पहले हो रहा है. यानी इमरान खान की पार्टी बड़े संकट में हैं. इमरान तो अगस्त 2023 से ही जेल में हैं और अब उनकी पत्नी भी सजायाफ्ता हैं. ऐसे में पाकिस्तान में चुनाव तय वक्त पर हो पाएंगे या टालने पड़ेंगे इसकी आशंका भी जताई जाने लगी है.

समी इब्राहिम ने कहा, पाकिस्तान में जो ताकतवर हैं इस बात को समझ रहे हैं कि अगर इमरान खान, उनकी पत्नी और पार्टी को इस तरह से परेशान किया गया इसका एक रिएक्शन होगा और वो रिएक्शन बड़ा खौफनाक हो सकता है. इसलिए कि लोग बड़े बेचैन हैं. अब अगर चुनाव टालने हैं तो आगे इन्हीं लोगों के साथ चलना होगा तो इससे लोगों के जज्बात काबू से बाहर भी हो सकते हैं, ये खतरा है.

इमरान की पार्टी ने दिखाए तेवर

पाकिस्तान में चुनाव को लेकर इसलिए भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि इमरान की पार्टी PTI  लगातार आक्रामक है. PTI की लीगल टीम पाकिस्तान चुनाव आयोग और कार्यवाहक सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है.

इमरान की पार्टी शोएब शाहीन ने कहा, 'हमें चुनाव प्रचार करने का मौका नहीं दिया जा रहा है जो हमारा मौलिक अधिकार है. मैंने पाकिस्तान के चुनाव आयोग से संपर्क किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां एक कार्यकर्ता सम्मेलन था. आप पुलिस को देखिए. हमें परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है तो, जो अवैध है, गैरकानूनी है, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.'

क्या बुशरा की भविष्यवाणी ने किया बर्बाद?

इमरान की पार्टी आने वाले दिनों में क्या करेगी? पाकिस्तान में तय वक्त पर चुनाव होंगे या नहीं? इसकी अभी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन इमरान खान तो भविष्यवाणी के चक्कर में आकर ही बर्बाद हो चुके हैं.

बताया जाता है कि 2015 के पाकिस्तान उपचुनाव को लेकर बुशरा ने भविष्यवाणी की. जो कहा, वो सच हुआ. इसके बाद इमरान की बुशरा बीबी से नज़दीकी बढ़ती चली गई. पाकिस्तान में ये भी चर्चा है कि बुशरा बीबी ने ही इमरान के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी. मगर उसकी शर्त ये थी कि उन्हें बुशरा से निकाह करना होगा. इमरान फरवरी ने 2018 बुशरा से निकाह किया और 6 महीने बाद ही प्रधानमंत्री बन गए.

यहां तक सब ठीक हुआ, मगर बाद में बुशरा बीबी के अंधविश्वास, जादू टोना के फेर में इमरान ऐसे फंसे कि उनके दिन फिर गए और अब वो सलाखों के पीछे कब तक रहेंगे इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर पा रहा क्योंकि खुद बुशरा भी अब कैदी बन गई हैं.

Trending news