आज का इतिहास: 75 साल पहले ही बाबा साहेब ने किया था जिन चुनौतियों का जिक्र, आज हो गई हैं विकराल
Advertisement
trendingNow12530367

आज का इतिहास: 75 साल पहले ही बाबा साहेब ने किया था जिन चुनौतियों का जिक्र, आज हो गई हैं विकराल

Aaj ka Itihaas: 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आख़िरी बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने समापन भाषण दिया था. यहां यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहब ने उस समय जिन चुनौतियों को राष्ट्र निर्माण में बाधक करार दिया था, वह आज भी उतनी ही विकरालता के साथ देश के सामने मौजूद हैं.

आज का इतिहास: 75 साल पहले ही बाबा साहेब ने किया था जिन चुनौतियों का जिक्र, आज हो गई हैं विकराल

Aaj ka Itihaas: इतिहास में 25 नवंबर की तारीख स्वतंत्र भारत की एक बड़ी महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है. 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आख़िरी बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने समापन भाषण दिया था. यहां यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहब ने उस समय जिन चुनौतियों को राष्ट्र निर्माण में बाधक करार दिया था, वह आज भी उतनी ही विकरालता के साथ देश के सामने मौजूद हैं. यह उनकी दूरदर्शिता ही थी कि वह संविधान सभा के आख़िरी भाषण में आर्थिक और सामाजिक गैरबराबरी के ख़ात्मे को राष्ट्रीय एजेंडे के रूप में सामने लाए.

देश दुनिया के इतिहास में 25 नवंबर की प्रमुख घटनाएं

1741: रूस की महारानी एलिजाबेथ ने इंपीरियल रशियन गार्ड्स की मदद से तख्ता पलट कर सेंट पीटर्सबर्ग की सत्ता पर कब्जा जमाया.

1538: भारत पहुंचा तुर्की का नौसैन्य अभियान पुर्तगाल का बेड़ा पहुंचने के बाद वापस लौट गया.

1866: इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन.

1867: अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया.

1948: भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना.

1949: संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने संविधान सभा में ऐतिहासिक भाषण दिया.

1952: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जन्म. राजनीति में आने से पहले वह देश की क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खासे लोकप्रिय हुए और देश को 1992 में विश्व कप में विजय दिलाई.

1960: टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया.

1975: सूरीनाम को हॉलैंड से आजादी मिली.

2001: पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचीं.

2016: क्यूबा के राजनेता फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की आयु में निधन. कास्रो को लातिन अमेरिका में कम्युनिस्ट क्रांति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.

2018: यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) छोड़ने पर हामी भरी.

2019: लूई विटॉन कंपनी ने प्रसिद्ध आभूषण कंपनी टिफनी एंड कंपनी को 16 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा.

2022: पश्चिमोत्तर चीन में शिनजियांग के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत, नौ घायल.

2023: केरल के कोचीन विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में 4 विद्यार्थियों की मौत, 60 से अधिक घायल.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news