पीएम मोदी की एक अपील, 5 महीने में लोगों ने लगा दिए 100 करोड़ पेड़, गुयाना के राष्ट्रपति अली भी हो गए मुरीद
Advertisement
trendingNow12530294

पीएम मोदी की एक अपील, 5 महीने में लोगों ने लगा दिए 100 करोड़ पेड़, गुयाना के राष्ट्रपति अली भी हो गए मुरीद

Ek Ped Maa Ke Naam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल का समर्थन करने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति अली ने एक्स पर पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

पीएम मोदी की एक अपील, 5 महीने में लोगों ने लगा दिए 100 करोड़ पेड़, गुयाना के राष्ट्रपति अली भी हो गए मुरीद

PM Modi thanks to Guyana President Ali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल का समर्थन करने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति अली ने एक्स पर पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. राष्ट्रपति अली के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आपके सहयोग को हमेशा संजोकर रखा जाएगा. मैंने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बात की थी. उसी एपिसोड में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की थी."

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अब ग्लोबल हो रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में गुयाना की अपनी हालिया यात्रा का एक उदाहरण साझा करते हुए कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अन्य देशों में भी फैल रहा है. उन्होंने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उनके परिवार ने भी इस कैंपेन में भाग लिया. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने एक्स पर एक पोस्ट में इस बारे में लिखा, "मेरे मित्र नरेंद्र मोदी की गुयाना की हालिया यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली 'एक पेड़ मां के नाम' पहल का समर्थन करना मेरे लिए सम्मान की बात थी."

मन की बात में पीएम मोदी ने सुनाई गुयाना की कहानी
रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं अब आपके साथ देश की एक ऐसी उपलब्धि साझा करना चाहता हूं, जिसे सुनक आपको खुशी और गर्व होगा." प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ महीने पहले हमने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था. पूरे देश में लोगों ने इस अभियान में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस अभियान ने 100 करोड़ पेड़ लगाने का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. 100 करोड़ पेड़, वह भी सिर्फ पांच महीनों में." पीएम मोदी ने इस उपलब्धि का श्रेय नागरिकों के अथक प्रयासों को दिया और बताया कि यह अभियान अब अन्य देशों में भी फैल रहा है. इनपुट आईएएनएस से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news