यूपी में आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पद यात्रा का आगमन, जानें क्या है पूरा प्लान
Advertisement
trendingNow12530061

यूपी में आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पद यात्रा का आगमन, जानें क्या है पूरा प्लान

Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की 9 दिवसीय पदयात्रा का आज सोमवार को पांचवा दिन है. पदयात्रा के पहले दिन बागेश्वर बाबा ने 20 किलोमीटर का सफर तय किया. जबकि, दूसरे दिन 17 किलोमीटर की पदयात्रा की. इस दौरान हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से BJP विधायक टी राजा भी पदयात्रा में शामिल हुए. जानें आज बाबा की पदयात्रा का क्या शेड्यूल रहेगा...

यूपी में आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पद यात्रा का आगमन, जानें क्या है पूरा प्लान

Hindu Ekta Padyatra: हिंदुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  9 दिवसीय पदयात्रा पर हैं. 160 किमी की होने वाली यात्रा 21 नवंबर 2024 से आरंभ हुई है 29 नवंबर 2024 को इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई स्थानों पर रुककर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बागेश्वर बाबा का आज यात्रा का पांचवा दिन है.

जानें बाबा बागेश्वर की यात्रा यूपी में कब होगी?
आज उनकी पद यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार की शाम को कृष्ण शास्त्री ने देवरी, पहाड़ी बांध पर बने रैस्ट हाउस पर रात्रि विश्राम किया. और अब सोमवार को उत्तर प्रदेश की सीमा में बागेश्वर पीठाधीश्वर की अगुवाई में चल रही पदयात्रा प्रवेश कर गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर जगह जगह साफ-सफाई का अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. 

 पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के पांचवें दिन का प्लान-

- 25 नवंबर देवरी रेस्ट हाउस
भदरवारा होते हुए ग्रामोदय मऊरानीपुर यूपी रात्रि विश्राम दूरी 22 किलोमीटर...

- 26 नवंबर ग्रामोदय मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश से श्री राम कॉलेज बंगरा होते हुए श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी रात्रि विश्राम दूरी 17 किलोमीटर...

- 27 नवंबर श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी से सकरार होते हुए रेस्ट एरिया निवाड़ी रात्रि विश्राम दूरी 17 किलोमीटर...

- 28 नवंबर रेस्ट एरिया निवाड़ी से बरुसागर होते हुए ओरछा तिगड्डा रात्रि विश्राम दूरी 15 किलोमीटर...

- 29 नवंबर ओरछा तिगड्डा से ओरछा धाम दूरी 8 किलोमीटर...

25 नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा में बाबा बागेश्वर पीठाधीश्वर की पदयात्रा प्रवेश करती हुई देवरीघाट, भण्डरा, खिलारा गांव होते हुए दोपहर को ग्राम भदरवारा में झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनाये गए भोजन प्रसादी पांडाल में भोजन ग्रहण करने के बाद फोरलेन किनारे बने ग्रामोदय विद्यालय मऊरानीपुर पहुंचकर यही पर रात्रि विश्राम भी करेंगे# जिसके चलते बागेश्वर धाम समिति के अलावा जिला प्रशासन झांसी तथा मऊरानीपुर तहसील प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news