कैलिफोर्निया में आग का तांडव, बचने के लिए आधी रात को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में भागा 68 साल का बुजुर्ग
Advertisement
trendingNow12601134

कैलिफोर्निया में आग का तांडव, बचने के लिए आधी रात को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में भागा 68 साल का बुजुर्ग

California Wildfire: अमेरिका में कैलिफोर्निया की जंगलों में लगी भीषण आग से अबतक काफी तबाही मच चुकी है. लगातार फैल रही आग को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया है. इस बीच शहर का एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग अपनी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में ही घर से भाग निकला.  

 

कैलिफोर्निया में आग का तांडव, बचने के लिए आधी रात को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में भागा 68 साल का बुजुर्ग

California Wildfire: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार विकराल रूप ले रही है. यह आग अबतक कुल 24 लोगों को अपना निशाना बना चुकी है. आग से बचने के लिए अबतक 105,000 लोगों को प्रशासन की ओर से अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है. इस बीच एक बुजुर्ग पैरालाइज्ड व्यक्ति हिम्मत दिखाते हुए अपनी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में घर छोड़कर भागा. 

ये भी पढ़ें- कान फोड़ू आवाज, निकलते हैं हजारों आग के शोले, एटम बम जैसा विनाश करता है 'ड्रैगन' का ये घातक हथियार

व्हीलचेयर से ही घर से भागे 
'द गार्जियन'' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 68 साल के गैलेन बकवाल्टर अपनी व्हीलचेयर में बैठे-बैठे अपने घर से भाग गए. गैलेन और उनकी पत्नी देबोराह को प्रशासन की ओर से जल्दी घर खाली करने का ऑर्डर मिला था. प्रशासन के मुताबिक आग तेजी से उनके घर की ओर बढ़ रही थी. ऐसे में उनके लिए घर से निकलना ज्यादा सुरक्षित था. गैलेन छाती से नीचे तक लकवाग्रस्त हैं. वह चलने-फिरने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं. उनके पास एक वैन है, जो व्हीलचेयर के रूप में मॉडीफाई की गई है, हालांकि जरूरत के समय में उनकी ये वैन रिपेयर की दुकान पर ही रह गई. 

गैलेन ने दिखाई हिम्मत 
गैलेन ने पहले अपनी पत्नी की कार में बिना व्हीलचेयर के बैठने पर विचार किया, हालांकि उन्हें चिंता थी कि व्हीलचेयर खोने पर उन्हें काफी असुविधा होगी. उन्हें इसे वापस पाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. गैलेन ने उबर के जरिए व्हीलचेयर वाली गाड़ी बुक करने पर विचार किया, हालांकि उस दौरान ऐप में इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी.   

ये भी पढ़ें-  चर्च में छिपा मिला ऐसा खजाना, देखकर चौंधिया गईं शोधकर्ताओं की आंखें, द्वितीय विश्व युद्ध से है संबंध

लाल धुएं और मलबे के रास्तों से निकले गैलेन 
समय कम होने के कारण गैलेन ने अपना ऑरेंज जैकेट डाला और घर से बाहर निकलने के आदेश से आधे घंटे पहले यानी रात 10 बजे के करीब अपने व्हीलचेयर में ही घर से निकल गए. गैलेन ने कहा कि वह अंधेरे और हवा के बीच भाग रहे थे. उन्होंने कहा,' मेरे दाईं तरफ पहाड़ जल रहे थे, बिजली नहीं थी, हर तरफ अंधेरा था और तेज हवाओं के बीच जगह-जगह से सड़कों पर मलबा गिर रहा था.' गैलेन की पत्नी ने कहा कि वह डरी हुई थीं. उन्हें हर तरफ अंधेरा दिख रहा था. उन्हें बस दूर से ही लाल धुआं दिख रहा था. बता दें कि गैलेन करीब 20 मिनट तक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में चलने के बाद एवेक्युएशन जोन से बाहर आए. इसके बाद उन्होंने उबर ऐप पर स्पेशल कैब बुक किया और जगह से निकल पड़े. 

Trending news