Bollywood Biggest Flop Actor: इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया. लेकिन बावजूद इसके उनको असफलता का ही सामना करना पड़ा. आज हम आपको एक ऐसे ही फ्लॉप एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने 13 साल के करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का दुख झेला है, जिसके बाद उसने फिल्मों से दूरी बना ली, बावजूद इसके उसकी नेटवर्थ आपके होश उड़ा देगी.
आज हम आपको जिस बॉलीवुड हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर भी कई फिल्में की, लेकिन इन फिल्मों को ज्यादा सफलता नहीं मिली. इतना ही नहीं, उनकी कई फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप रही, जिसके बाद इन्होंने फिल्मों को टाटा बाय-बाय बोल दिया, फिर भी आज ये एक्टर शानदार लग्जरी लाइफ जीते हैं और इनके पास पैसे के कोई कमी नहीं है.
इस सुपरस्टार ने 'विजय' फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और अपने 13 साल के करियर में इनकी 3 फिल्में ही हिट साबित हुई थी. हम बात कर रहे हैं एक्टर नील नितिन मुकेश की. नील का जन्म 15 जनवरी, 1982 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम नितिन मुकेश है, जो एक फेमस सिंगर हैं और उनकी माता का नाम निशी मुकेश हैं. नील आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले हैं आज वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन लाइफस्टाइल लग्जरी है.
नील ने फिल्म ‘विजय’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट राजेश खन्ना और अनिल कपूर के साथ काम किया. 1989 में, वे फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ में भी नजर आए थे, जिसमें गोविंदा और कादर खान थे. इसके बाद, नील ने 2002 में आई फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया और फिर 2007 में, उन्होंने फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की, हालांकि उनकी ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हो गई.
नील नितिन मुकेश ने अपने 13 साल के करियर में 11 फिल्में फ्लॉप दी हैं, जबकि 3 फिल्में ही हिट रही हैं. 2009 में कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म ‘न्यू यॉर्क’ उनकी पहली हिट फिल्म थी. फिर 2015 में उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी सफल रही. इसके बाद उन्होंने ‘गोलमाल अगेन’ में काम किया, जो उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी. लेकिन उसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हुईं और उन्होंने सिनेमा से कुछ समय के लिए दूर रहने का फैसला लिया.
बड़े पर्दे पर अलविदा कहने के बाद नील ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की जिससे इन्हें करोड़ों की कमाई होती है. बताया जा रहा है उनकी नेटवर्थ लगभग 5-6 मिलियन डॉलर (लगभग 37-45 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा वे कई विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. नील ने 2009 में एक NGO भी शुरू किया था, जो जरूरतमंद महिलाओं को खाना, रहने की जगह और ट्रेनिंग प्रदान करता है. साथ ही नील कई लग्जरी कार और घड़ी के मालिक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़