Indian Navy News: ‘आईएनएस सुमित्रा’ को अदन की खाड़ी और सोमालिया के पूर्व में समुद्री डाकू रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात किया गया है.
Trending Photos
INS Sumitra News: भारतीय युद्धपोत ‘आईएनएस सुमित्रा’ ने सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं को करारा जवाब दिया है. भारतीय नौसेना ने मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज ‘इमान’ पर सोमवार को समुद्री डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही इंडियने नेवी ने 19 पाकिस्तानियों को समुद्री डाकुओं के चंगुल से बचाया.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं के खिलाफ एक और सफल अभियान में ‘आईएनएस सुमित्रा’ ने मछली पकड़ने वाली नौका ‘अल नईमी’ और उसके चालक दल के 19 सदस्यों को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया.
मधवाल ने कहा, ‘आईएनएस सुमित्रा ने कोच्चि से लगभग 850 समुद्री मील पश्चिम में दक्षिणी अरब सागर में 36 चालक दल (17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी) के साथ कब्जे में लिए गए मछली पकड़ने वाले दो जहाजों को 36 घंटे से भी कम समय में बचाया है.’
मधवाल ने कहा कि भारतीय नौसेना ने समुद्र में सभी नाविकों और जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी समुद्री खतरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है.
बता दें ‘आईएनएस सुमित्रा’ को अदन की खाड़ी और सोमालिया के पूर्व में समुद्री डाकू रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात किया गया है.
(इनपुट - भाषा)
फोटो साभार: @indiannavy