Sri Lanka Parliamentary polls 2024: श्रीलंका के संसदीय चुनाव संपन्न हो गए हैं और सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने एकतरफा जीत हासिल की है. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने चुनाव में हार के बाद बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Mahinda Rajapaksa: श्रीलंका के 2 बार राष्ट्रपति और 2 बार प्रधानमंत्री रह चुके महिंदा राजपक्षे ने अपने 79वें जन्मदिन से दो दिन पहले कहा है कि वे अभी राजनीति नहीं छोड़ेंगे. बुधवार को संपन्न हुए संसदीय चुनाव में श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) को मात्र तीन प्रतिशत वोट मिलने के बाद महिंदा की यह पहली प्रतिक्रिया है. इन चुनावों में एसएलपीपी को करारी शिकस्त देते हुए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने एकतरफा जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
केवल एक बार सांसद का चुनाव हारे
तमिल अल्पसंख्यक क्षेत्रों में लिट्टे के अलगाववादी संघर्ष को समाप्त करने के लिए सिंहली बहुसंख्यकों के नायक के रूप में देखे जाने वाले महिंदा सोमवार को 79 वर्ष के हो जाएंगे. महिंदा 2 बार - 2005 से 2010 और 2010 से 2015 तक राष्ट्रपति रहे. साथ ही 2 बार अप्रैल 2004 से नवंबर 2005 और 2019 से 2022 तक श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे. वे 1970 से संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं और 1977 को छोड़कर उन्होंने जितने भी चुनाव लड़े, सभी में जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज
हम लड़ते रहेंगे...
चुनाव के बाद पार्टी मुख्यालय में एसएलपीपी की एक बैठक में भाग लेने के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं, हम आसानी से राजनीति नहीं छोड़ेंगे, हम लड़ते रहेंगे.'' साथ ही उन्होंने कहा कि एनपीपी को मिले जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. और नए चेहरों को शासन करने दिया जाना चाहिए.
बता दें कि राजपक्षे ने पहले उत्तर पश्चिमी कुरुनेगला जिले से बुधवार के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की थी, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. वास्तव में, सभी राजपक्षे भाइयों - महिंदा, गोटाबाया, चमल और बेसिल - ने दशकों के प्रतिनिधित्व के बाद संसदीय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन अब वे इरादा बदलते नजर आ रहे हैं. (भाषा)