ट्रंप की जीत से कतई नाखुश हैं एलन मस्‍क की ट्रांस बेटी, छोड़ देंगी US में रहना
Advertisement
trendingNow12505958

ट्रंप की जीत से कतई नाखुश हैं एलन मस्‍क की ट्रांस बेटी, छोड़ देंगी US में रहना

Elon Musk Transgender Daughter : एक तरफ टेक टायकून एलन मस्‍क ट्रंप के खुले समर्थक हैं, दूसरी ओर उनकी बेटी ट्रंप की जीत से भारी नाखुश हैं. आलम यह है कि मस्‍क की बेटी ने अमेरिका छोड़ने का फैसला कर लिया है.

ट्रंप की जीत से कतई नाखुश हैं एलन मस्‍क की ट्रांस बेटी, छोड़ देंगी US में रहना

Elon Musk Daughter: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत से टेक अरबपति एलन मस्‍क की बेटी बेहद नाराज हैं. वे पहले ही खुले तौर पर ट्रंप का विरोध कर चुकी हैं और अब तो उन्‍होंने उस देश में ही रहने से इंकार कर दिया है, जिसके राष्‍ट्रपति ट्रंप हैं. जबकि इसके उलट एलन मस्‍क ने अमेरिकी चुनाव में खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सपोर्ट किया था. इतना ही नहीं ट्रंप के चुनाव में जीत पर एलन मस्‍क ने खुशी भी जताई.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का ये वीडियो देखकर मजा आ जाएगा! वॉर रूम में बैठकर सुन रहे थे कमला हैरिस की स्‍पीच

जेंडर बदलकर महिला बनीं जेना

साल 2004 में जन्‍मी जेना के पिता एलन मस्क ने उनका नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क रखा था. खबरों के मुताबिक साल 2016 में जेना विल्सन ने पहली बार अपनी आंट को मैसेज करके बताया कि वह ट्रांस हैं और उन्होंने अपना नाम जेना रखा हुआ है. साथ ही ताकीद भी की कि वे यह बात उनके पिता को नहीं बताएं. यही वजह रही कि जेना को एलन मस्क के LGBTQ+  से जुड़े विचारों से दिक्कत होने लगी.

यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया

बाद में साल 2022 में जेना ने अपना सेक्स चेंज करवाने के बाद सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान कर दिया कि वह अब अपनी पुरानी पहचान के साथ नहीं रहना चाहती हैं. ना ही वे अपने पिता एलन मस्‍क के साथ कोई रिश्ता रखना चाहती हैं. तब से ही उनके पिता से रिश्‍ते बेहद खराब हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी गई इस महिला में आखिर ऐसा क्‍या है?

सोशल मीडिया पर लिखा, छोड़ दूंगी अमेरिका

अमेरिकी चुनाव 2024 में ट्रंप की जीत नाखुश जेना ने नतीजों के बाद सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर लिखा, ''मैंने कुछ समय के लिए यह सोचा था, लेकिन कल इसकी पुष्टि हो गई. मैं अमेरिका में अपना फ्यूचर नहीं देखती हूं. भले ही वह (ट्रंप) 4 सालों के लिए पद पर हों, भले ही ट्रांस विरोधी नियम भी लागू न हों. जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया, वह जल्द नहीं बदलने वाले हैं. ''

 

Trending news