Denmark New King: दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहा अब भी राजशाही वजूद में है. डेनमार्क में भी सालों से राजशाही चली आ रही है. डेनमार्क के 900 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी शासक ने अपने उत्तराधिकारी के लिए राजगद्दी छोड़ी हो.
Trending Photos
Denmark New King: दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहा अब भी राजशाही वजूद में है. डेनमार्क में भी सालों से राजशाही चली आ रही है. डेनमार्क के 900 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी शासक ने अपने उत्तराधिकारी के लिए राजगद्दी छोड़ी हो. अब रानी मार्गरेट ने अपने बेटे के लिए राजगद्दी छोड़कर नया इतिहास बना दिया है. डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने रविवार को युवराज फ्रेडरिक को फ्रेडरिक दशम के तौर पर देश का नया राजा घोषित किया.
900 साल के इतिहास में पहली बार
यह घोषणा रानी मार्गरेट द्वितीय द्वारा औपचारिक रूप से राजगद्दी छोड़ने के बाद की गई. रानी मार्गरेट द्वितीय (83) देश के 900 साल के इतिहास में पहली शासक हैं जिन्होंने स्वेच्छा से राजगद्दी छोड़ी है. कई हजार लोग उस महल के बाहर एकत्र हुए थे जहां उनके बेटे और नये राजा की ताजपोशी की जा रही थी.
देश में आधी सदी के बाद राज्याभिषेक
नॉर्डिक देश में आधी सदी के बाद राज्याभिषेक हो रहा है और यह किसी राजा की मृत्यु के कारण नहीं हुआ है. मार्गरेट ने क्रिश्चियनबोर्ग पैलेस में डेनिश कैबिनेट की एक बैठक के दौरान अपने त्यागपत्र पर हस्ताक्षर किए, जो कोपेनहेगन में एक विशाल परिसर है. इसमें शाही स्वागत कक्ष और रॉयल अस्तबल के साथ-साथ डेनिश संसद, प्रधानमंत्री कार्यालय और उच्चतम न्यायालय भी हैं.
फ्रेडरिक को राजा घोषित किया गया
प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने हजारों लोगों के सामने महल की बालकनी से फ्रेडरिक को राजा घोषित किया. इस्तीफा देने के बाद मार्गरेट ने फ्रेडरिक को उनकी जगह लेने का इशारा किया. उन्होंने कहा कि ‘ईश्वर राजा की रक्षा’ करें.
(एजेंसी इनपुट के साथ)