Ukraine War:​ रूस के हमले में क्षतिग्रस्त हुआ 214 साल पुराना गिरजाघर, जेलेंस्की बोले, ‘हमें रूसी बुराई को हराना होगा’
Advertisement
trendingNow11793388

Ukraine War:​ रूस के हमले में क्षतिग्रस्त हुआ 214 साल पुराना गिरजाघर, जेलेंस्की बोले, ‘हमें रूसी बुराई को हराना होगा’

Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय ने गिरजाघर को निशाना बनाने से इनकार किया और कहा कि उसने वहां हमले किए जहां ‘आतंकवादी कृत्यों’ की तैयारी की जा रही थी.

Ukraine War:​ रूस के हमले में क्षतिग्रस्त हुआ 214 साल पुराना गिरजाघर, जेलेंस्की बोले, ‘हमें रूसी बुराई को हराना होगा’

'Russia Ukraine War News: रूसी मिसाइलों ने दक्षिणी यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा में एक ऐतिहासिक ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

यूक्रेन के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि हमलों ने अन्य ऐतिहासिक इमारतों को भी नष्ट कर दिया. ट्रांसफ़िगरेशन कैथेड्रल ओडेसा की सबसे बड़ी चर्च इमारत है और इसे 1809 में पवित्र घोषित किया गया था. इसे 1936 में सोवियत काल के दौरान नष्ट कर दिया गया था जिसके बाद इसका पुनर्निर्माण किया गया था. यह ओडेसा के शहर के केंद्र में स्थित है और यूनेस्को द्वारा इसे विश्व धरोहर स्थल का नाम दिया गया था.

यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि हमलों में ‘दर्जनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, शहर की कई इमारतों के सामने के हिस्से और छतें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियां उड़ गईं.’  उन्होंने आगे कहा, ‘शहर में कई गड्ढे बन गए हैं.’ बिजली कटौती हो रही है, जिससे यातायात बाधित हो सकता है और सार्वजनिक परिवहन का मार्ग बदला जा सकता है.‘

रूस ने किया चर्च पर हमले से इनकार
रूसी रक्षा मंत्रालय ने गिरजाघर को निशाना बनाने से इनकार किया और कहा कि उसने वहां हमले किए जहां ‘आतंकवादी कृत्यों’ की तैयारी की जा रही थी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘शांतिपूर्ण शहरों, आवासीय भवनों, एक गिरजाघर के खिलाफ मिसाइलें… रूसी बुराई के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता है. हमेशा की तरह, यह बुराई हारेगी और निश्चित रूप से ओडेसा के लिए रूसी आतंकवादियों का प्रतिशोध लिया जाएग . उन्हें यह प्रतिशोध महसूस होगा.’

'हम शांति बहाल करेंगे'
जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जो लोगों की मदद कर रहे हैं और उन सभी लोगों का भी आभारी हूं जो अपने विचारों और भावनाओं से ओडेसा के साथ हैं. हम इससे पार पा लेंगे. हम शांति बहाल करेंगे. और इसके लिए, हमें रूसी बुराई को हराना होगा.’

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने ट्वीट किया कि ‘यूक्रेन को नष्ट करने की कोशिश में रूस पहले ही सैकड़ों सांस्कृतिक स्थलों को नुकसान पहुंचा चुका है.‘

Trending news