Electric Current: करंट लगने का खतरा घर और बाहर दोनों ही जगह रहता है. करंट से कैसे बचाव करें और अगर करंट लग जाए तो उसके बाद क्या करें इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहा हैं.
Trending Photos
Electricity Precautions: बारिश का मौसम चल रहा है और इन दिनों में करंट लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. करंट लगने का खतरा घर और बाहर दोनों ही जगह रहता है. करंट से कैसे बचाव करें और अगर करंट लग जाए तो उसके बाद क्या करें इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहा हैं.
- सबसे पहले आसपास चेक करें कि करंट फैला है या नहीं. उस इलाके में सावधानी से जाएं.
- स्विच बोर्ड बंद करने के लिए लकड़ी और कार्ड बोर्ड जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.
- कोई करंट से चिपक गया है तो उसे लकड़ी के स्टूल पर खड़े होकर सूखी लकड़ी की छड़ी से अलग करने की कोशिश करें.
- चिपके हुए व्यक्ति को छूने से पहले रबर के ग्लव्स पहन लें.
अगर किसी व्यक्ति को करंट लग जाए तो अलग-अलग स्थिति में ऐसे उपाय करें-
- करंट लगने के बाद स्किन अगर जल गई है तो जलने वाली जगह को साफ कपड़े से बांध लें.
- अगर कोई ज्यादा जल गया है तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें.
- व्यक्ति अगर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो उसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन दें और फिर अस्पताल ले जाएं. बेहोश व्यक्ति के तंग कपड़ों को ढीला कर दें. चेक करें कि वो रिएक्ट कर रहा है या नहीं. अगर कर रहा है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
- करंट लगने के बाद भी व्यक्ति अगर ठीक है तो भी उसे डॉक्टर के पास ले जाएं. उसकी ईसीजी, सीटी स्कैन या एमआरआई जैसे टेस्ट से इंटरनल इंजरी का पता लगेगा.
घर के बाहर इन जगहों पर करंट आने का हो सकता है खतरा
-एटीएम
-बिजली के खंभे
-हाईटेंशन तार
- इलेक्ट्रिक मशीन
घर में इन 6 बातों का रखें ध्यान
- खराब इलेक्ट्रिक डिवाइस यूज न करें
-डैमेज एक्सटेंशन कोर्ड को यूज न करें
-लाइट या बल्ब बदलने से पहले, लाइट बंद कर दें या लैंप को अनप्लग करें
बाथरुम में गीले बदन हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें
करंट लगने के बाद हो सकती हैं ये दिक्कतें
- आंखों से धुंधला दिखना
- हाथ पैर में झुंझुनाहट
- सिर में दर्द
-घबराहट
- सुनने में दिक्कत
- मुंह में छाले आना
बारिश में घर के अंदर इन चीजों से करंट लगने का सबसे ज्यादा है खतरा
-घर के बाहर रखे कूलर
-स्विच बोर्ड
-नल
-फ्रिज
-वाशिंग मशीन
-घर के बाहर लगी मोटर
करंट लगने से इन तरह का हो सकता है खतरा
- गंभीर रूप से शरीर जलना
-शरीर के अंगों का गल जाना
-सांस लेने में तकलीफ
-कार्डिक अरेस्ट
-हार्ट अटैक
-दिमागी दौरा पड़ना
-बेहोश होना
-खून का थक्क बनना
-डिहाइड्रेशन
-लकवा मारना
-मांशपेशियों में दर्द और संकुचन
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर