Advertisement
trendingPhotos2322031
photoDetails1hindi

खूबसूरती और संस्कृति का खजाना है भारत का ये राज्य, ट्रिप के लिए है बेहतरीन जगह

 

मध्य प्रदेश जिसे भारत का दिल कहा जाता है, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता का धनी है. ये जगह मध्य प्रदेश की विविधता और समृद्ध विरासत को दिखाते हैं, और टूरिस्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

 

कान्हा नेशनल पार्क

1/6
कान्हा नेशनल पार्क

 

 

ये राष्ट्रीय उद्यान बाघों के प्रोटेक्शन के लिए मशहूर है और यहां पर बाघों की संख्या अच्छी खासी है. ये जंगल द जंगल बुक की प्रेरणा भी रहा है.

 

खजुराहो

2/6
खजुराहो

 

 

खजुराहो अपने प्राचीन मंदिरों और उनमें की गयी अनोखी मूर्तिकला के लिए विश्व प्रसिद्ध है. ये मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल है.

 

उज्जैन

3/6
 उज्जैन

 

 उज्जैन एक प्राचीन शहर है जो महाकालेश्वर मंदिर और कुंभ मेला के लिए प्रसिद्ध है. ये हिन्दू धर्म के सात पवित्र शहरों में से एक है.

 

सांची

4/6
सांची

 

सांची में मौजूद  महान स्तूप भारत के सबसे पुराने पत्थर के ढांचे में से एक है. ये बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.

 

पचमढ़ी

5/6
पचमढ़ी

 

 पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों और प्राचीन गुफाओं के लिए जाना जाता है.

 

माण्डू

6/6
माण्डू

 

 

माण्डू अपने ऐतिहासिक किलों, महलों और सुंदर वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यहां रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी की गूंज सुनाई देती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़