Happu ki ultan Paltan: अब शो में नहीं दिखेंगी नौ-नौ ठईयां बच्चों की मां Kamna Pathak, शादी के बाद अब ले रहीं ब्रेक
Kamna Pathak Happu ki Ultan Paltan: हप्पू की उलटन पलटन शो लोगों का पसंदीदा शो है और इनके अनूठे किरदार लोगों को खूब भाते भी हैं. वहीं अब खबर है कि शो की लीड एक्ट्रेस कामना पाठक ने इसे अलविदा कहने का मन बना लिया है.
Trending Photos
)
Kamna Pathak Quit Happu ki Ultan Paltan: एंड टीवी के पॉपुलर शोज में से एक हप्पू की उलटन पलटन लोगों का मनोरंजन सालों से करता आया है. इस शो के किरदार जितने अनूठे हैं उतना ही लोगों को वो हंसाते भी हैं लेकिन अब शो से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है जिसके मुताबिक शो की लीड एक्ट्रेस कामना पाठक (Kamna Pathak) इसे अलविदा कहने का मन बना चुकी हैं. खबर ये भी है कि कामना अप्रैल के आखिर तक ही शूट करेंगी. इसके बाद वो शो में नजर नहीं आएंगी. इसकी वजह क्या है चलिए बताते हैं आपको.