Portable AC ने मचाया धमाल, बिना बिजली खाए मिनटों में देता है तगड़ी कूलिंग
Advertisement
trendingNow11666611

Portable AC ने मचाया धमाल, बिना बिजली खाए मिनटों में देता है तगड़ी कूलिंग

Mini AC: मार्केट में मिलने वाला या छोटा सा एयर कंडीशनर छोटे से स्पेस को कुछ ही देर में इतना ठंडा कर देता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा मौसम सर्दी का है या गर्मी का है. 

Portable AC ने मचाया धमाल, बिना बिजली खाए मिनटों में देता है तगड़ी कूलिंग

Portable AC: अगर आपने अपने घर के एक छोटे से हिस्से को अपना दफ्तर बना रखा है और आप work-from-home में काम कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है गर्मी के मौसम में वहां एयर कंडीशनर मौजूद हो इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और शुरुआत में ही इतनी भयंकर गर्मी लोगों को लग रही है कि उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. आम कूलर पंखे से इस गर्मी को रोक पाना काफी मुश्किल है ऐसे में आप एयर कंडीशनर लगाने की सोचते हैं लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा रहती है लेकिन अब आपके लिए मार्केट में एक छोटा सा एयर कंडीशनर आ गया है जो मिनटों में ही छोटे स्पेस को ठंडा कर सकता है.

कौन सा है ये एयर कंडीशनर

दरअसल जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं वहां एक पोर्टेबल टेबल ड्राई आइस एयर कंडीशनर है जो पलक झपकते ही आपके ऑफिस एरिया को ठंडा कर सकता है. यह एयर कंडीशनर इतनी दमदार तरीके से काम करता है कि आपको कुछ ही मिनटों में ठंड लगने लगेगी यहां तक कि आप को कंबल ओढ़ने की भी जरूरत पड़ सकती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस ड्राई आइस की जरूरत पड़ती है. दरअसल ड्राई आइस जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड होती है जैसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके ही यह एयर कंडीशनर ठंडी हवा की बौछार करता है.

किस तरह से काम करता है यह एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर में एक खास आइस चेंबर होता है जिसमें आपको ड्राई आइस रखनी होती है और फिर इस एयर कंडीशनर में लगा हुआ फैन इस ड्राई आइस से निकलने वाली ठंडक को सामने बैठे व्यक्ति की तरफ फेंकने लगता है. यह एयर कंडीशनर आपके लैपटॉप से कनेक्ट हो जाता है और इसी से चलता है ऐसे में बिजली का बिल भी नहीं बढ़ता है और आप को ठंडक भी मिलने लगती है. इस एयर कंडीशनर को शायद ही आपने इस्तेमाल किया हो लेकिन यह एक दमदार प्रोडक्ट है और इंस्टेंट कूलिंग के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news