WhatsApp Hacks: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह काफी यूजफुल ऐप है. व्हाट्सएप का यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप चुपके से दूसरों के मैसेज पढ़ सकेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
हम आपको व्हाट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप दूसरों के मैसेज रीड कर सकेंगे और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कैसे.
व्हाट्सएप की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करते हैं. मैसेज रीड करने पर उसके सामने ब्लू टिक बन कर आ जाता है, जिससे यूजर को यह पता चल जाता है कि उसका मैसेज पढ़ लिया गया है.
ऐसा रीड रिसीप्ट फीचर इनेबल होने की वजह से होता है. अगर आप चाहते हैं कि आप किसी के मैसेज पढ़ें और उसे पता न चले तो आप इस फीचर को डिसेबल करके ऐसा कर सकते हैं. यहा काफी आसान है. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं.
सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और दाएं कोने में ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद सेट्ंग्स पर क्लिक करें. यहां आपको प्राइवेसी ऑप्शन पर जाना है. यहीं आपको Read reciepts का ऑप्शन मिलेगा. आप यहां से इसे ऑफ कर सकते हैं.
लेकिन, इस बात का खास ध्यान रखें कि इस फीचर को ऑफ करने का एक नुकसान भी हैं. अगर आप इस फीचर को डिसेबल करते हैं तो आपको यह भी पता नहीं चलेगा कि आपके भेजे हुए मैसेज सामने वाले व्यक्ति ने पढ़े हैं या नहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़