हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने और सबसे पॉपुलर खानदान की बात हो तो वो है कपूर फैमिली. जहां एक नहीं कई-कई सुपरस्टार हुए. आज भी रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर जैसे स्टार्स राज कर रहे हैं. मगर एक एक्टर ऐसा भी था जो इतना अनलकी था कि कभी लीड रोल हासिल नहीं कर पाया. वैसे तो उनके भाई, चाचा-ताऊ सब बॉलीवुड पर राज कर रहे थे लेकिन फिर भी वह कभी लीड एक्टर नहीं बन पाया. सारी जिदंगी सपोर्टिंग एक्टर बनकर रह गया.
कपूर खानदान की शुरुआत पृथ्वीराज राज कपूर से ही मानी जाती है. जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काफी योगदान दिया. आगे चलकर उनके भाई, बेटे और पोते ने भी इस लेगेसी को संभाला. इस तरह कपूर फैमिली में कई सुपरस्टार हुए. जो आजतक राज कर रहे हैं.मगर रविंद्र कपूर ऐसे एक्टर हुए जो उस तरह फेम नहीं हासिल कर पाए जैसे बाकी फैमिली मेंबर्स ने पाया.
रविंद्र कपूर, पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे. उनके भाई कमल कपूर भी फेमस आर्टिस्ट थे. रविंद्र कपूर ने करियर की शुरुआत छोटे छोटे रोल से की. जैसे ठोकर और पैसा. आगे चलकर उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.
जब रविंद्र कपूर को हिंदी फिल्मों में फेम नहीं मिला तो वह 1960 के दशक में पंजाबी सिनेमा की ओर रुख कर गए. जहां उन्होंने चंबे दी कली सी हिट फिल्म दी. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्में की. वहीं साथ-साथ वह बॉलीवुड में भी सपोर्टिंग रोल्स करते गए.
रविंद्र कपूर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कयामत से कयामत तक, जबरदस्त, हम दोनों, हम रहे न तुम, मंजिल मंजिल, हम हैं लाजवाब, दूल्हा बिकता है, स्टार, नारी, द बर्निंग ट्रेन, मदहोश, मजबूर से लेकर आए सावन झूमकर जैसी फिल्मों में काम किया. कभी सिख पैसेंजर का रोल अदा किया तो कभी टैक्सी ड्राइवर का.
रविंद्र कपूर इकलौते ऐसे कपूर फैमिली के एक्टर भी हैं जिन्होंने सालों तक फिल्मों में काम किया लेकिन कभी भी भतीजे राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस RK फिल्म्स का हिस्सा नहीं बने. जबकि उनके सगे भाई कमल कपूर ने भी कुछ फिल्मों में राज कपूर के साथ काम किया जैसे आग.
रविंद्र कपूर को कपूर फैमिली का सबसे अनलकी एक्टर भी कहा जाता है जो न तो लीड रोल कभी कर पाए न ही कोई कपूर फैमिली उनके बारे में बात करते हैं. वह फैमिली के सबसे गुमनाम मेंबर भी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़