OnePlus 11R Vs Google Pixel 7a: 40 हजार का है बजट तो खरीदें ये फोन, पीछे हैं ये 4 बड़े कारण
Advertisement
trendingNow11711820

OnePlus 11R Vs Google Pixel 7a: 40 हजार का है बजट तो खरीदें ये फोन, पीछे हैं ये 4 बड़े कारण

OnePlus 11R Vs Google Pixel 7a: Google Pixel 7a के लॉन्च होते ही इसकी तुलना अपर-मिड रेंज सेगमेंट के फोन्स से हो रही है. चैम्पियन बनने से OnePlus 11R फोन को राक रहा है. Pixel 7a और OnePlus 11R दोनों के पास एक दूसरे के खिलाफ Pros और Cons का अपना सेट है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो चार कारण, जो OnePlus 11R को Google Pixel 7a से बेहतर बनाता है.

OnePlus 11R Vs Google Pixel 7a: 40 हजार का है बजट तो खरीदें ये फोन, पीछे हैं ये 4 बड़े कारण

Google अपर-मिड रेंज सेगमेंट में अपनी धाक बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है, इसलिए कंपनी ने Google Pixel 7a को लॉन्च किया है. इस फोन को कीमत 43,999 रुपये है. लेकिन चैम्पियन बनने के लिए OnePlus 11R रास्ता रोक रहा है. इसकी शुरुआती कमत 39,999 रुपये है. यह न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है, बल्कि फीचर्स भी जबरदस्त मिल रहे हैं. Pixel 7a और OnePlus 11R दोनों के पास एक दूसरे के खिलाफ Pros और Cons का अपना सेट है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो चार कारण, जो OnePlus 11R को Google Pixel 7a से बेहतर बनाता है.

Pixel 7a के मुकाबले कीमत कम
पहला कारण जो OnePlus 11R को Pixel 7a से बेहतर बनाता है, तो वो है कीमत. Pixel 7a की कीमत भारत में 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 43,999 रुपये है. वहीं OnePlus 11R भी 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है, लेकिन इसकी कीमत 39,999 रुपये तय की गई है. यानी 4 हजार रुपये से कम में फोन मिल जाएगा. 

OnePlus 11R में मिलती है जबरदस्त स्क्रीन
अगर आप बड़ी स्क्रीन को पसंद करते हैं OnePlus 11R आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. वहीं Google Pixel 7a में छोटी स्क्रीन मिलती है. OnePlus 11R के डिस्प्ले में पिक्सेल 7a के 90Hz रिफ्रेश रेट की तुलना में उच्च 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा तेज रिजॉल्यूशन है. यहां तक कि OnePlus 11R का डिस्प्ले बेहतर कंट्रास्ट और अधेरे में शानदार परफॉर्म करता है. 

सुपर परफॉर्मर है OnePlus 11R
OnePlus 11R में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिप मलती है. जबकि Pixel 7a Google के इन-हाउस Tensor G2 द्वारा संचालित है. बेंचमार्क परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus 11R Pixel 7a पर हावी है. 

OnePlus 11R होता है जल्दी चार्ज
OnePlus के फोन फास्ट चार्जिंग के लिए जाने जाते हैं. OnePlus 11R में 5000mAh की बैटरी मिलती है तो वहीं Pixel 6a में 4,385mAh की बैटरी मिलती है. OnePlus का फोन 100W चार्जर के साथ के साथ आता है, जो 30 मिनट में फोन को जीरो से 100 परसेंट कर देता है. वहीं Pixel 7a न केवल धीमा चार्ज होता है, बल्कि आपको इन-बॉक्स चार्जर भी नहीं मिल रहा है.

Trending news