Internet Booster: अगर आप घर में लगे हुए वाईफाई की स्पीड को रातों-रात सुपरफास्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप ऐसा बेहद आसानी से कर सकते हैं.
Trending Photos
Wifi Speed Boost: अगर आपके घर में लगे हुए वाईफाई में स्पीड ही ना आए तो इससे काफी मुश्किल हो सकती है क्योंकि वाई-फाई का इस्तेमाल ज्यादातर लोग दफ्तर का काम करने के लिए करते हैं या फिर मनोरंजन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर मामलों में ऐसा देखा जाता है कि दूर-दराज में जिन्होंने अपने घर में वाईफाई लगवाया है वहां अगर बारिश हो जाती है या मौसम खराब हो जाता है तो वाईफाई में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है और इसकी स्पीड कम हो जाती है लेकिन आज हम आपको ऐसी पोजीशन बताने जा रहे हैं जहां पर वाईफाई को सेट कर देने पर इसकी स्पीड धुआंधार हो जाती है.
इस पोजीशन में रखना चाहिए वाईफाई राउटर
आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन वाईफाई राउटर को रखने के लिए एक खास जगह है और अगर आप यहां पर राउटर को रखते हैं तो यकीन मानिए इसकी स्पीड बेहतरीन मिलेगी साथ ही साथ आप सुपर फास्ट स्पीड में अपने दफ्तर का काम निपटा सकेंगे साथ ही इस पर मनोरंजन भी कर सकेंगे.
कौन सी है वह पोजीशन
अगर आपने अपने वाईफाई को किसी टेबल या डेस्क पर फिक्स किया हुआ है तो यहां पर आपको नहीं रखना चाहिए आपको अपने वाईफाई को खुले एरिया में रखना चाहिए जैसे हॉल, इतना ही नहीं वाईफाई के राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर सेट करना चाहिए इससे घर के हर कमरे में इंटरनेट की स्पीड जबरदस्त रहती है और आप हाई स्पीड में काम कर सकते हैं. इस पोजीशन में वाईफाई राउटर रखने से आपको कभी भी कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और स्पीड हमेशा धुआंधार बनी रहेगी.