WhatsApp पर चार तरीकों का इस्तेमाल करके HD क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाएंगे यूजर
Advertisement

WhatsApp पर चार तरीकों का इस्तेमाल करके HD क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाएंगे यूजर

Share Photo on Whatsapp without losing quality: अगर आप व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर करते उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते तो परेशान मत होइए. आज हम आपको ऐसे चार तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप हाई क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे. 

whatsapp

How to Share Photo on WhatsApp in HD: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. इस ऐप की मदद से लोग हजारों मील दूर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं और उनके ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर भी कर सकते हैं. लेकिन, कभी-कभी व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर करते समय उनकी क्वालिटी कॉम्प्रोमाइज हो जाती है. 

व्हाट्सऐप पर हाई क्वालिटी की फोटो शेयर करते समय व्हाट्सऐप उनका साइज कंप्रैस कर देता है, जिससे फोटो की क्वालिटी में फर्क आ जाता है. अगर आप व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर करते उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते तो परेशान मत होइए. व्हाट्सऐप पर एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करने का भी रास्ता है. आज हम आपको ऐसे चार तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप हाई क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे. 

1. HD ऑप्शन का इस्तेमाल करें

1. सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें.
2. इसके बाद उस चैट पर जाएं जिसे आप फोटो शेयर करना चाहते हैं. 
3. यहां पेपरक्लिप आइकॉन पर टैप करें.
4. इसके बाद फोन की गैलरी में जाएं और उस फोटो को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
5. इसके बाद फोटो के ऊपर HD पर टैप करें और HD क्वालिटी को चुनें.
6. इसके बाद आप फोटो शेयर कर सकते हैं. आपकी फोटो एचडी क्वालिटी में शेयर होगी. 

2. डॉक्यूमेंट के रूप में भेजें

1. सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें.
2. इसके बाद उस चैट को खोलें जिसे आप फोटो शेयर करना चाहते हैं और पेपरक्लिप आइकॉन पर टैप करें.
3. यहां डॉक्यूमेंट ऑप्शन को चुनें. 
4. फिर गैलरी में जाएं और उस फोटो को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
5. इसके बाद आप फोटो शेयर कर सकते हैं. आपकी फोटो बिना किसी कम्प्रेशन के भेजी जाएगी.

3. फाइल का नाम बदलें

1. सबसे पहले फाइल मैनेजर ऐप में जाएं और उस फोटो को ढूंढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. 
2. आप फोटो का एक्सटेंशन ".jpg" या ".png" से बदलकर ".pdf" कर दें.
3. फिर व्हाट्सएप पर आप इसे अपने दोस्त को शेयर करें.
4. इसके बाद अपने दोस्त को उसे डाउनलोड करने और वापस उसी फॉर्मेट (jpg या png) में नाम बदलने के लिए कहें.

4. Google Drive से शेयर करें

1. सबसे पहले गूगल ड्राइव खोलें.
2. यहां + आइकन पर टैप करें और अपलोड ऑप्शन को चुनें.
3. इसके बाद फोटो को चुनें और अपलोड होने का इंतजार करें.
4. इसके बाद अपलोडेड फोटो देखने के लिए नीचे स्वाइप करें.
5. फिर फोटो के बगल में तीन बिंदुओं पर टैप करें और कॉपी लिंक ऑप्शन को चुनें.
6. इसके बाद आप इस लिंक को व्हाट्सएप पर अपने दोस्त को शेयर कर सकते हैं.
7. आपका दोस्त जब इस लिके से फोटो डाउनलोड करेगा तो फोटो एचडी क्वालिटी में डाउनलोड होगी. 

Trending news