Advertisement

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस बार इसका 17वां सीजन हो रहा है. पिछले 16 सीजन की बात करें तो अभी तक 7 अलग-अलग टीमें आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. IPL 2024 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. युवाओं की इस लीग पर Mumbai Indians और Chennai Super Kings का दबदबा रहा है. दोनों टीमें 5-5 बार चैंपियन बनी हैं. पिछले सीजन में CSK ने Gujarat Titans को हराया था.

IPL Orange Cap

ऑरेंज कैप आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है. 2023 में शुभमन गिल ने इसे जीता था. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन और केएल राहुल जैसे दिग्गज इसे जीत चुके हैं.अब तक 13 खिलाड़ी Orange Cap जीत चुके हैं, जिसमें 7 विदेशी जबकि 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL Purple Cap

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. पिछली बार मोहम्मद शमी ने इसे अपने नाम किया था. भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, मोहित शर्मा, कगिसो रबाडा और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज इसे जीत चुके हैं. पर्पल कैप में 14 खिलाड़ी बाजी मार चुके हैं.

IPL Points table

IPL 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और पूरे सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 70 लीग स्टेज मुकाबले होंगे जबकि 4 मुकाबले प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने वाली टीमों के बीच खेले जाएंगे. लीग स्टेज मुकाबले पूरे होने के बाद Points table में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

बंद करे-
और पढ़ें

IPL 2024 टॉप न्यूज़

और देखें >

आईपीएल वीडियो 2024

और देखें >

आईपीएल वेब स्टोरीज़

और देखें >

आईपीएल शेड्यूल 2024

और देखें >

आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2024

और देखें >
POSTEAMSMATCHESWONLOSTTIEDN/RPOINTSNET RR
1Kolkata14930220+1.428
2Hyderabad14850117+0.414
3Rajasthan14850117+0.273
4Bangalore14770014+0.459
5Chennai14770014+0.392

ऑरेंज कैप

और देखें >
RANKPLAYERTEAMMATCHESRUNS
1Virat KohliRCB15741
2Ruturaj GaikwadCSK14583
3Riyan ParagRR16573
4Travis HeadSRH15567
5Sanju SamsonRR16531

पर्पल कैप

और देखें >
RANKPLAYERTEAMMATCHESWICKETS
1Harshal PatelPBKS1424
2Varun ChakaravarthyKKR1521
3Jasprit BumrahMI1320
4T NatarajanSRH1419
5Harshit RanaKKR1319