Advertisement

WB

alt
Cash and gold found at WBSSC accused Arpita Mukharjee flat: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Techer's Vaccancy Scam) में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के दूसरे फ्लैट पर बुधवार को ईडी (ED) की टीम ने छापेमारी की थी. अर्पिता के इस ठिकाने के अंदर से भी इतना कैश मिला कि छापा मारने गई टीम दंग रह गई. करोड़ों रुपये के इस कैश की बात करें तो दो-दो हजार के नोटों को बड़े सलीके से पचास-पचास लाख के बंडल बनाकर पैक किया गया था. यही नहीं सोने के बार, ज्वैलरी, विदेशी मुद्रा और प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए हैं. पिछले हफ्ते से चल रही ईडी की दो रेड में अबतक कुल 50.36 करोड़ रुपये कैश और 5.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने की पुष्टि हुई है. यानी अबतक ईडी की टीम 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई जब्त कर चुकी है. तो आइए दिखाते हैं भर्ती घोटाले के आरोपियों यानी भ्रष्टाचार के कथित धन 'कुबेरों' की काली कमाई की ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें.
Jul 28,2022, 12:29 PM IST

Trending news