Advertisement

Pigeon beat

alt
बेजुबान पशु-पक्षियों को खाना खिलाने से लोगों को आत्मिक शांति मिलती है. कई लोग इसे पुण्य का काम भी मानते हैं. लेकिन, कई बार ये आपकी ही सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है. आजकल जगह-जगह कबूतर दाना बेचने वाले नजर आ जाएंगे. लोग इनसे दाने खरीदते हैं और कबूतरों को खिलाते हैं. ये कबूतर घर की छतों, बालकनी, और रोशनदान पर डेरा डालते हैं और बीट करते हैं. कबूतर की बीट में क्लामाइडिया सिटिकाई नामक बैक्टीरिया होता है. ये बैक्टीरिया हवा के जरिए मनुष्यों के फेफड़ों तक पहुंच सकता है और सिटिकोसिस नामक संक्रमण का कारण बन सकता है. हाल के दिनों में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है. आइए इस बीमारी से जुड़ी कुछ और अहम जानकारी जानते हैं.
Nov 28,2023, 11:39 AM IST

Trending news