Advertisement

Israel iran conflict

alt
Israel Iran War Possibility: बारूद के ढेर पर बैठे वेस्ट एशिया में कभी भी जंग छिड़ सकती है. ईरान और इजरायल के बीच सैन्य तनाव चरम पर है. ईरान ने 13 अप्रैल की रात को पहली बार, सीधे तौर पर इजरायल को निशाना बनाया था. दोनों देश एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. ईरान ने इजरायल पर शोलों की बारिश अपने सीनियर मिलिट्री ऑफिशियल्स की हत्या के जवाब में की थी. हालांकि, इजरायल ने अभी तक 1 अप्रैल को सीरिया के दमास्कस में एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी नहीं ली है. ईरान ने बदले की कसम खाई थी, 13 अप्रैल को उसका बदला पूरा हुआ. मगर अब इजरायल जवाब देने के मूड में है. इजरायल और ईरान में जंग की आहट को बाकी दुनिया महसूस कर पा रही है. अगर युद्ध छिड़ा तो एशिया में जो तबाही होगी, उसका असर ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा. शायद ही कोई देश ईरान-इजरायल युद्ध के असर से बच पाए. युद्ध की स्थिति में, भारत के लिए दोहरी चुनौती होगी क्योंकि उसके ईरान और इजरायल, दोनों देशों से मजबूत रिश्ते हैं.
Apr 16,2024, 14:06 PM IST
alt
Israel Iran War News: ईरान का कहना है कि इजरायल पर उसका जवाबी हमला पूरा हो गया है. बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलें इजरायल की ओर दागी गई थीं. ईरानी सेना के प्रमुख, मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने कहा कि ये हमले जरूरी हो गए थे क्योंकि 'इजरायल ने सभी हदें पार कर दी थीं.' इजरायल ने पिछले दिनों दमास्कस (सीरिया) में ईरानी कॉन्सुलेट को निशाना बनाया था. उसमें ईरानी सेना के कई सीनियर अधिकारी मारे गए थे. तब सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने भी बदले की कसम खाई थी. रशिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने सरेआम ऐलान किया था, 'भविष्य में, इस्लामिक दुनिया इजरायल की तबाही का जश्‍न मना पाएगी.' खामेनेई की वह घोषणा जरूर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कानों में गूंज रही होगी. ईरान के जवाबी हमले पर इजरायल कैसी प्रतिक्रिया देगा? दुनिया भर की निगाहें नेतन्याहू की ओर लगी हुई हैं. अमेरिका ने साफ कहा है कि वह इजरायल के ईरान पर हमले में भागीदार नहीं बनेगा. ऐसे में नेतन्याहू का अगला कदम तय करेगा कि मिडल ईस्ट में आगे क्या होने वाला है. (Photo : AP)
Apr 15,2024, 15:20 PM IST

Trending news