Congress meeting News

alt
राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में है. पहले दिल्ली में मीटिंग हुई अब राजस्थान में चिंतन शिविर होगा, और इस चिंतन शिविर से पहले सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता कर अपनी राय दी है. बताते हैं पायलट ने क्या कहा, उससे पहले आपको बता दें कि ये चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक उदयपुर में होगा.. मुख्यमंत्री अशोळक गहलोत बुधवार से 6 दिन उदयपुर में ही रुकेंगे. इस शिविर में कांग्रेस के देशभर के 400 नेता जुटेंगे और इस बात पर मंथन करेंगे कि पार्टी को फिर से कैसे खड़ा किया जाए, और कैसे देशभर में कांग्रेस की वापसी हो पाए.इसी चिंतन शिविर से पहले सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी का चिंतन शिविर सही समय पर हो रहा है.
May 12,2022, 18:16 PM IST
Read More

Trending news