Rashifal 22 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 22 दिसंबर रविवार के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, आयुष्मान योग और भानु सप्तमी है. इस तिथि पर भगवान भास्कर यानी कि सूर्य देव का पूजन और अर्घ्य विधि पूर्वक किया जाता है. चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे और दोपहर करीब 1 बजे वह कन्या राशि में संचरण करेंगे, जहां केतु पहले से विराजमान है. चंद्रमा और केतु की युति से कुछ लोगों के दैनिक जीवन में अच्छे तो कुछ के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. जानते है कैसा रहने वाला सभी राशियों का 22 दिसंबर का दिन.
मेष राशि वालों के लिए दिन शुभ है, जिन लोगों के लिए कार्यस्थल और वहां की कार्यप्रणाली अभी नई है, वह सभी लोगों के साथ बेहतर तरीके से सामंजस्य स्थापित कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग कर्मचारी और अपने से अनुभवी व्यक्ति से मिली सलाह पर गौर जरूर करें. युवा वर्ग को भावनाओं पर नियंत्रण रखना है क्योंकि आवेश में आकर आप स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले कदम उठा सकते हैं. पारिवारिक वातावरण बच्चों की मानसिक सेहत को व्यापक रूप से प्रभावित करता है इसलिए इसे शांत और अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो थकान के कारण नींद अधिक आना और सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इस राशि वालों को टीम के सदस्यों या अधीनस्थों पर क्रोध आ सकता है. उधारी चुकाने के लिए रिमाइंड कॉल या चेतावनी मिल सकती है, इसलिए कोशिश करें कि बिना किसी के कहे आप उधारी अदा कर दें. आज के दिन वृद्ध लोगों को यात्रा करने से बचना है क्योंकि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग अपने नोट्स संभाल कर रखें, नए दोस्तों के साथ इसे साझा करने से बचें. एक्सरसाइज और मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करना आपको ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करेगा.
मिथुन राशि के लोगों के कार्यों की प्रशंसा होगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आय में बढ़त होगी, जो आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगी. अच्छे लोगों की संगत युवा वर्ग में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेगी, लोगों के बातचीत व्यवहार से इंप्रेस होकर आप स्वयं को भी उनके जैसा बनने का प्रयास करेंगे. सिंगल लोगों के लिए नए रिश्ते की शुरुआत के संकेत है. कोई भी प्लानिंग करने से पहले पारिवारिक सदस्यों से आज्ञा और विचार विमर्श जरूर कर लें, उसके बाद ही आगे बढ़े. रात का भोजन आपको हल्का और सुपाच्य रखना है क्योंकि गैस्ट्रिक और एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
इस राशि वालों को जल्दबाजी में कार्य करने से बचना है क्योंकि कार्यों में त्रुटि पाए जाने की आशंका है. कारोबार को बढ़ाने के लिए निवेश करेंगे, लेकिन जोखिम भरे निवेश से आपको दूर रहना है. युवा वर्ग को घर जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है क्योंकि देर रात तक घर से बाहर रहने पर न केवल आपकी छवि बल्कि स्वास्थ्य भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है. कुछ समय अपनों के लिए निकालें और उनके साथ बातचीत करें क्योंकि आपकी सलाह घर के छोटे सदस्यों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार साबित हो सकती है. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है, उनका स्वास्थ्य आज के दिन प्रभावित हो सकता है.
सिंह राशि के लोग एक साथ कई कार्यों को समेटने के बजाय एक एक करके कार्यों को निपटने का प्रयास करें. कारोबार में संतान का सहयोग आपके कार्यभार को कम करने में मदद करेगा, साथ ही उसकी उपस्थिति से आपको अच्छा लाभ भी होगा. आज का दिन युवा वर्ग के लिए पूर्ण रूप से एंटरटेनमेंट करने के लिए है, दोस्तों के साथ बाहर घूमना या मूवी देखना आदि चीजों का लुफ्त उठाते हुए नजर आ सकते हैं. दंपत्ति के बीच तालमेल बना रहेगा और घर का वातावरण भी शांत और हंसी खुशी वाला रहेगा. अंतरिक्ष में ग्रहों की चाल को देखते हुए सेहत आज के दिन आपकी सामान्य रहेगी.
इस राशि के टारगेट बेस्ड नौकरी करने वाले लोग एक्टिव होकर काम करें, दिन खत्म होने से पहले ही आपके कार्य पूरे होने की प्रबल संभावना है. धन खर्च के योग हैं, व्यापारी वर्ग को एक साथ कई मदो पर खर्च करना पड़ सकता है. युवा वर्ग को ज्ञानार्जन का मौका मिलेगा, ग्रहों की स्थिति ठीक होने से आपको कुछ नया सीखने और समझने के अवसर प्राप्त होंगे. बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें और यदि आप एक शादीशुदा इंसान है, तो जीवनसाथी की सेहत को भी लेकर अलर्ट रहें. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य समस्याओं में राहत महसूस करेंगे.
तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सीनियर का सपोर्ट मिलेगा, आपके कार्यों की सूक्ष्म तरीके से जांच होगी और गलतियों को सुधारने का अवसर दिया जाएगा. व्यापारी वर्ग समय का खास ध्यान रखें क्योंकि कार्यों में देरी के कारण ग्राहक ऑर्डर कैंसिल भी कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग अनुशासन, नियमों का सख्त तरीके से पालन करें क्योंकि आज अनजाने में ही सही लेकिन आप इनका उल्लंघन कर सकते हैं. पारिवारिक जिम्मेदारी में वृद्धि की आशंका है, जिसे लेकर आप थोड़ा परेशान रहने वाले हैं. कमर के निचले हिस्से में दर्द और जलन होने की आशंका है. आपको यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत भी हो सकती है.
इस राशि वाले लोगों के साथ सामंजस्य और सहयोग की भावना को बढ़ावा दें क्योंकि किसी विशेष प्रोजेक्ट के चलते आपको टीमवर्क करना पड़ सकता है. गलती और लापरवाही के कारण व्यापारी वर्ग को नुकसान होने की आशंका है. प्रेम संबंध में विश्वास की डोर मजबूत रखें क्योंकि किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मन में शंका के भाव पनप सकते हैं. जीवनसाथी को न केवल उनके कार्यों में बल्कि करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट और मोटिवेट भी करेंगे. महिलाओं को सेहत ठीक रखने के लिए संतुलित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी जाती है. इस समय सीजनल सब्जियों और फलों का सेवन अधिक करें.
धनु राशि के लोगों के कार्य आसानी से पूरे होंगे साथ ही कोई सुखद सूचना मिलने की भी संभावना है. किसी भी नए प्रोजेक्ट में निवेश करने से पहले व्यापारी वर्ग दूरदर्शी बनकर लाभ-हानि का आकलन करें, उसके बाद ही आगे बढ़े. प्रेमी या प्रेमिका की नाराजगी और रूखे व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. संपत्ति को खरीदने या बेचने से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेंगे. अपनों का साथ मानसिक सेहत को स्वस्थ रखने में मदद करेगा, इसलिए दिन का कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें. किसी बात की चिंता आपकी रातों की नींद उड़ा सकती है, जिस कारण सेहत थोड़ी नरम हो सकती है.
इस राशि के लोगों के दिन की शुरुआत अच्छे रहेगी लेकिन मध्यान्ह से ध्यान एकाग्रचित करके काम करना है क्योंकि गलतियों के लिए आपको भरी सभा में टोका जा सकता है. व्यापारी वर्ग के विनम्र स्वभाव की ग्राहक प्रशंसा करेंगे. करीबी रिश्ते में गलतफहमी के कारण दूरी बढ़ने की आशंका है. संतान की सेहत के मामले में डॉक्टर की दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें क्योंकि लापरवाही के कारण उसके स्वास्थ्य पहले से और खराब हो सकता है. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतनी है, ध्यान भटकने के कारण चोट चपेट लगने की आशंका है.
कुंभ राशि के लोग प्रसन्न रहने के उपाय ढूंढें और काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो. थोक व्यापारी के लिए दिन शुभ है, बड़ी मात्रा में माल की खपत होगी और अपेक्षित लाभ भी कमा सकेंगे. मूड ठीक न होने कारण पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ रूखा व्यवहार अपनाते हुए नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाने और लोगों के साथ घुल मिलकर रहने की सलाह दी जाती है. हाइपर एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है, भोजन करने के बाद तुरंत लेटने बैठने से बचें, जब भी भोजन करें तो कुछ देर टहलने का प्रयास करें.
इस राशि के लोग सूझ-बूझ से काम लें, समय कम और काम ज्यादा होने पर दिमाग गलत दिशा की ओर जाने के लिए प्रेरित कर सकता है, जिससे आपको बचना है. व्यापारी वर्ग की कुछ ऐसे अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात की संभावना है, जो आपको आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग सारा समय मौज मस्ती में ही खर्च न करें, पढ़ाई के लिए समय सुनिश्चित करें और उस समय पर अध्ययन जरूर करें. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा. सिर पर चोट लगने की आशंका है, अपना ध्यान रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़