Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से कट जाएगा ऋषभ पंत का पत्ता? 2 जगह खाली, मैदान में 5 दावेदार
Advertisement
trendingNow12602818

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से कट जाएगा ऋषभ पंत का पत्ता? 2 जगह खाली, मैदान में 5 दावेदार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 में से 6 देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम का ही ऐलान अब तक नहीं हुआ है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के चोट के कारण बीसीसीआई की चयन समिति अब तक टीम नहीं चुन पाई है. 

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से कट जाएगा ऋषभ पंत का पत्ता? 2 जगह खाली, मैदान में 5 दावेदार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 में से 6 देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम का ही ऐलान अब तक नहीं हुआ है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के चोट के कारण बीसीसीआई की चयन समिति अब तक टीम नहीं चुन पाई है. दोनों स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. इसके अलावा एक और समस्या विकेटकीपरों के सेलेक्शन को लेकर हो रही है.

इन खिलाड़ियों में टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो विकेटकीपरों के स्थान के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में टक्कर है. राहुल वनडे में भारत के स्थापित विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन पंत और सैमसन ने हमेशा मजबूत दावा पेश किया है. वहीं, लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन और पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे ध्रुव जुरेल पर भी सबकी नजरें हैं.

ये भी पढ़ें: 56 चौके और 4 छक्के...6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?

क्या राहुल फिर करेंगे विकेटकीपिंग?

केएल राहुल ने ऋषभ पंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति के दौरान खुद को वनडे में पसंदीदा विकेटकीपर के रूप में स्थापित किया था. 2023 में राहुल ने 27 वनडे में सात अर्धशतक और दो शतक सहित 1060 रन बनाए, जिसमें विश्व कप में एक शतक भी शामिल था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह भारत के बेहतर बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने 10 पारियों में 276 रन बनाए. राहुल विकेटकीपिंग के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर सकते हैं.

श्रीलंका में राहुल की जगह पंत ने की थी कीपिंग

राहुल को पिछले साल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कुछ महीनों के लिए दरकिनार कर दिया गया था. 2023 विश्व कप के बाद हैमस्ट्रिंग की चोट ने राहुल की फिटनेस पर सवाल उठाए कि वह लंबे समय तक विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं. दिलचस्प बात यह है कि भारत के श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे में पंत ने राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. श्रीलंका में अंतिम वनडे के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन 2023 वनडे विश्व कप और पिछले वर्ष के उनके मजबूत प्रदर्शन से उन्हें बढ़त मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का अलीबाग में 32 करोड़ का आलीशान विला, बंगले में बेशकीमती चीजें, इनसाइड तस्वीरें

ईशान और जुरेल भी विकल्प

ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है. विजय हजारे ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन के बाद वह रेस से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने सात मैचों में 316 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. ईशान 2023 में वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब से बहुत कुछ बदल गया है. भारत के पास ध्रुव जुरेल का विकल्प भी है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन के बैकअप के रूप में चुना गया है.

Trending news