Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने ऐसा क्या कर दिया? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow12568813

Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने ऐसा क्या कर दिया? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न में 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने ऐसा क्या कर दिया? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Virat Kohli Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न में 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पर्थ में हुए पहला मुकाबला भारत ने जीता, जबकि मेजबानों ने वापसी करते हुए एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीतकर वापसी की. वहीं, ब्रिस्बेन में हुआ तीसरा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा. आखिरी दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

फॉर्म से जूझ रहे कोहली

विराट कोहली से सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक जरूर देखने को मिला, लेकिन इसके बाद हुए दोनों मुकाबलों में वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. पिंक बॉल टेस्ट में कुल 18 (11 और 7) और ब्रिस्बेन की एक पारी में सिर्फ 3 रन ही बना सके. उम्मीद है चौथे टेस्ट मैच में उनका बल्ला चले और भारत मेलबर्न टेस्ट जीतकर 2-1 से बढ़त बनाए.

विराट कोहली का ये वीडियो वायरल

दरअसल, विराट कोहली के नए हेयरकट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. कोहली इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मेलबर्न में हैं, जहां उन्हें आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. बल्ले से स्ट्रगल कर रहे विराट कोहली अपने नए हेयरकट के बाद फैंस के फेवरेट बन गए हैं. अपने शानदार स्टाइल के लिए फेमस कोहली का ये नए लुक से फैंस को पसंद आ रहा है.

मेलबर्न में विराट का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 50 से ऊपर की औसत के साथ 316 रन बनाए हैं. उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और दो अर्धशतक भी बनाए हैं. विराट कोहली का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 169 रन है .आगामी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त बनानी है तो विराट कोहली का रन बनाना बेहद जरूरी है.

Trending news