Adeliade Test: एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब हेड ने पूरा वाकया बताया है कि आखिर हुआ क्या था. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिराज की हरकत को अनावश्यक बताते हुए उन्हें फटकार लगाई है.
Trending Photos
Siraj-Head Fight: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब हेड ने पूरा वाकया बताया है कि आखिर हुआ क्या था. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिराज की हरकत को अनावश्यक बताते हुए उन्हें फटकार लगाई है.
हेड से भिड़े सिराज
मोहम्मद सिराज के शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद दोनों के बीच हुई बहस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की. वहीं, महान सुनील गावस्कर ने इसे पूरी तरह से अनावश्यक बताया. हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 82वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई.
क्या हुआ था?
हेड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा, 'मैंने कहा 'अच्छी गेंदबाजी की'. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा. और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे.'
यह घटना तब हुई जब सिराज ने हेड का कैच छोड़ दिया था, तब वह 76 रन पर थे. फिर उनकी गेंद पर इस बल्लेबाज ने छक्का भी जड़ा था. हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को नीची 'फुल टॉस' गेंद डाली और और बोल्ड कर दिया, जिसका जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
— 7Cricket (@7Cricket) December 7, 2024
गावस्कर ने लगाई फटकार
महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी सिराज की इस प्रतिक्रिया से खुश नहीं थे. उन्होंने इसे पूरी तरह से अनुचित करार दिया. उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो यह अनावश्यक है. उस खिलाड़ी ने 140 रन बनाए. उसने चार या पांच रन नहीं बनाए. उसने 140 रन बनाए. आप उसे विदाई दे रहे हैं. यह पूरी तरह से गैर जरूरी है.' गावस्कर ने कहा, 'हैरानी की बात नहीं है कि उसे भीड़ से आलोचना मिल रही है. ट्रेविस हेड एक लोकल हीरो है और 100 रन बनाने के बाद अगर उसके लिए सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए हीरो बन जाता. उसे विदाई देकर वह 'विलेन' बन गया है.'